छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

रेलवे क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि टी ज्योति पार्षद द्वारा किया गया।

भास्कर न्यूज 24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा।

  नगर के रेलवे स्टेशन के सामने स्थित रेलवे क्रिकेट ग्राउंड दल्लीराजहरा में तीन दिवसीय (9-से 11.10.2024) लिजेंड ट्राफी -2024 का आयोजन किया जा रहा है इस शानदार आयोजन में कुल 16 टीम हिस्सा ले रही है । इस आयोजन में वही खिलाड़ी खेल पाएंगे जिनका उम्र 35 वर्ष से अधिक है कम उम्र वाले इस प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले सकते। आज के उद्घाटन मैच में मुख्य अतिथि के रूप में टी ज्योति/पार्षद वार्ड नं 26, समस्त्त अतिथि खुशाल सिंह/मुख्य लोको निरीक्षक, प्रशांत बोकडे़/जे.ई, टी.रमनाराव/चालक नियंत्रक, डी.एस.ध्रुव/कार्यालय अधीक्षक, उपस्थित रहे और आयोजन समिति बबलू दर्रों, बसंत कुमार, अरूण कुमार, उत्तम कुमार, दीपक कुमार, संतोष राव, रविन्द्र कुमार, संतोष डडसेना, अतुल कुमार, उमेन्द्र, किशन, देवा की उपस्थिति में…
पहला मैच- खैरवही और बालोद के बीच खेला गया जिसमें खैरवही ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया और बालोद की टीम ने 10 ओवर में 03 विकेट खोकर 92 बनाया उसके जवाब में खैरवही की टीम ने 6.1 ओवर में ही 03 विकेट खोकर 93 बनाकर जीत दर्ज किया।
दुसरा मैच- महामाया और भानुप्रतापपुर के बीच खेला गया जिसमें भानुप्रतापपुर ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया और महामाया की टीम ने 10 ओवर में 03 विकेट खोकर 75 बनाया उसके जवाब में भानुप्रतापपुर की टीम ने 09 ओवर में ही 10 विकेट खोकर मात्र 50 रन ही बना पाई और महामाया ने जीत दर्ज किया।

तीसरा मैच- भर्रीटोला और साल्हे बजार के बीच खेला गया जिसमें साल्हे बजार ने टास जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया और साल्हे बजार की टीम ने 10 ओवर में 08 विकेट खोकर 84 बनाया उसके जवाब में भर्रीटोला की टीम ने 9.1 ओवर में ही 85 बनाकर जीत दर्ज किया।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button