निको माईनिंग कम्पनी प्रा. लिमिडेट ने अपने निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत् ग्राम पंचायत गुजरा में स्वास्थ्य विभाग जिला बालोद के सहयोग से विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन।

भास्कर न्यूज 24 /वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। निको माईनिंग कम्पनी प्रा. लिमिडेट ने अपने निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत् ग्राम पंचायत गुजरा में स्वास्थ्य विभाग जिला बालोद के सहयोग से विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 10 जनवरी 2025 को किया गया है।
शिविर में स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए ग्राम पंचायत गुजरा के अलावा ग्राम पंचायत दानीटोला, ग्राम बोरिद, ग्राम बनगांव के साथ ग्राम पंचायत भैसबोड़, ग्राम पंचायत सुवरबोड के इजारों महिला पुरुषों ने विशेषष्ट्रा चिकित्सकों की टीम का स्वास्थ्य लाभ लिये जिसमें बीपी जांच, सुगर जांच, नेत्र जांच, महिला स्वास्थ्य जांच सहित अन्य सामान्य रोगों का जांच व ईलाज के साथ साथ निःशुल्क दवाईयां भी दी गई। स्वास्थ्य शिविर का लाभ लेने के लिए शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला व हायर सेक्रेण्डरी स्कूल ने भी स्वास्थ्य जांच ईलाज के साथ साथ दवाईयां भी प्राप्त की। निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में विकासखण्ड डॉण्डी खण्ड चिकित्सा अधिकारी विजय ठाकुर के नेतृत्व में चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ जिनमें डॉ नियि राम, डॉ. प्रीति क्रांति, डॉ नितु नारायण आयुष चिकित्सा अधिकारी एवं ईश्वर भारती बीपीएम वो साथ साथ या योगिता साहू कम्युनिटी हेल्थ आरगेनाईजर णु लोकेश्वरी ठाकुर कम्युनिटी हेल्थ आरगेनाईजर यो साथ साथ रीशि कम्युनिटी हेग्ध आरगेनाईजर योगेश्वर साहू कम्युनिटी हेल्थ आरगेनाईजर दिनेश सिन्हा ओ.ए.ओ., योगेश्वर साहू आरएच.ओ, विनीट चंदेल लैब टेक्निशियन, ईश्वर साहू ए.एन.एम, निर्मळा साहू सुपरवाईजर आरआर ठाकुर सूपरवाईजर बीआर बरेठिया सुपरवाईजर एवं बीआर नरेटी ने अपनी स्वास्थ्य सेवाएं दी जिसमें स्वास्थ्य मितानिनों की उपस्थिति सराहनीय रही। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग से आए चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ के लिए जलपान की व्यवस्था के साथ शिविर में आए सभी बच्चों को विस्किट एवं चाकलेट का वितरण किया गया। इस अवसर पर कुसुमकसा मण्डल अध्यक्ष योगेन्द्र सिन्हा गांधी एवं ग्राम पंचायत गुजरा के सरपंच हरीशचन्द्र भण्डारी सहकारी समिति धान खरीदी केन्द्र के अध्यक्ष हीतेश साहू के साथ बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस द्रौरान निको माईनिंग कम्पनी के महाप्रबंधक ललित दरवलकर, सहायक महाप्रबंधक आ.पी देवांगन, सी एस.आर. अधिकारी कुशल ठाकुर उपस्थित रहे। निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के समापन में निको माईनिंग कम्पनी की ओर से सभी चिकित्सकों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए प्रतीक चिन्ह प्रदान कर उनका सम्पान किया गया। शिविर के अंत में सहकारी समिति थान खरीदी केन्द्र के अध्यक्ष हीतेश साहू के द्वारा अपने उदबोधन में कहा कि निकों माईनिंग कम्पनी जो कि विभिन्न पंचायतों में अपने सामाजिक कार्यों को लगातार बढ़ चढ़कर कर रही है जिसमें कई तरह सार्वजनिक निर्माण कार्य के साथ साथ सामाजिक, सांस्कृतिक व खेलकुद्र के क्षेत्र में भी अपना सहयोग प्रदान कर रही है। आज गुजरा में जो स्वास्थ्य शिविर हुआ है उसका स्वास्थ्य लाभ निश्चित तौर पर स्थानीय लोगों को मिलेगा। इसके बाद अंतिम उद्बोधन में कम्पनी के सहायक महाप्रबंधक मानव संसाधन के आर पी देवांगन ने सभी डॉक्टरों एवं उनके दल का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया एवं इस तरह निशुल्क स्वास्थ्य शिविर को समापन की घोषणा हुई। कार्यक्रम के सफल संचालन कम्पनी प्रबंधन की ओर से कुशत्र ठाकुर ने किया ।



