छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें
वार्ड क्रमांक 1 राजहरा बाबा में थाना प्रभारी सुनील तिर्की द्वारा क़ानून संशोधन से जुड़ी जानकारी व साइबर ठगी से कैसे बचा जाए संबंध में दी गई जानकारी।

भास्कर न्यूज 24 /विरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराझा। नगर के वार्ड क्रमांक 01 राजहरा बाबा में राजहरा थाना प्रभारी सुनील तिर्की द्वारा क़ानून संसोधन से जुड़ी जानकारी व साइबर ठगी से कैसे बचा जाए इसकी विस्तृत जानकारी वार्ड वासियों को दी गई ।
इस अवसर में मुख्य रूप से वार्ड पार्षद शिवांगी ध्रुव , भाजपा मंडल उपाध्यक्ष रामेश्वर साहू , अधिवक्ता सुनील नंदी , ए एस आई विजय जगत एवम् राजहरा थाना स्टाप सहित वार्ड के वरिष्ठों की गरिमामयी उपस्थिति रही ।