कांग्रेस नपा अध्यक्ष प्रत्याशी रवि जायसवाल ने राजहरा बाबा के आशीर्वाद के साथ शुरू किया चुनावी प्रचार का आगाज।

भास्कर न्यूज़ 24 /वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। कांग्रेस नपा अध्यक्ष प्रत्याशी रवि जायसवाल ने राजहरा बाबा के आशीर्वाद के साथ शुरू किया चुनावी प्रचार का आगाज । नगर पालिका अध्यक्ष पद हेतु कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी रवि जायसवाल ने ऐतिहासिक राजहरा बाबा मंदिर दर्शन के साथ आशीर्वाद ले कर किया अपने चुनावी प्रचार का शुभारंभ । समस्त कांग्रेस जनों ने मिल कर राजहरा बाबा से आशीर्वाद ले कर कांग्रेस के अध्यक्ष एवं समस्त पार्षदों के विजयश्री होने एवं सभी ने राजहरा नगर के सर्वांगीण विकास हेतु संकल्पित हो कर वार्ड की पार्षद प्रत्याशी विद्या रावटे संग अपने चुनावी दौरे का आगाज किया । रवि जायसवाल ने बताया कि प्राचीन ऐतिहासिक राजहरा बाबा मंदिर में राजहरा बाबा के आशीर्वाद से राजहरा के विकास हेतु वचनबद्ध हो कर अपने चुनावी सफर का शुभारंभ किया है ताकि नगर के अंतिम छोर के व्यक्ति को विकास की अविरल धारा में जोड़े जा सकने का सौभाग्य प्राप्त हो ।