राजहरा व्यापारी संघ ने स्टेट बैंक मैनेजर से मुलाकात कर बैंक के माध्यम से व्यापारियों को चिल्लर नोट एवं सिक्के उपलब्ध कराने की मांग।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। राजहरा व्यापारी संघ द्वारा स्टेट बैंक मैनेजर राकेश घोटेश्वर से मुलाकात कर बैंक के माध्यम से व्यापारियों को चिल्लर नोट एवं सिक्के उपलब्ध कराने की मांग की। श्री वाधवानी ने कहा कि आज पत्र देने के 5 दिन बाद उनसे बात की गई तो उनका कहना था कि मेरे अधिकार क्षेत्र में नहीं है इसलिए मैं उपलब्ध नहीं कर पाऊंगा जबकि दल्ली राजहरा भारतीय स्टेट बैंक का व्यवसाय सबसे अधिक है और सभी व्यापारियों का अकाउंट भी भारतीय स्टेट बैंक में है जिससे वह लेनदेन करते हैं परंतु स्टेट बैंक प्रबंधन द्वारा ऐसा जवाब देना उचित नहीं है। जबकि बालोद और भानूप्रतापपुर के बैंक में नोट और सिक्के हमेशा उपलब्ध रहते हैं। कई बार त्यौहार सीजन में स्टेट बैंक प्रबंधन से व्यापारियों की बहस भी हो चुकी है परंतु उनको कोई फर्क नहीं पड़ता है। यदि बैंक इन सब सुविधा से नगरवासी और व्यापारियों को वंचित करेगी तो व्यापारी और कहां जाएंगे। भविष्य में यदि ऐसा ही होता रहा तो व्यापारी अपना लेनदेन उन बैंकों के माध्यम से करेगा जो उन्हें सुविधा उपलब्ध कराएगी।



