छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने ग्राम बिटाल को दिया 10 लाख की सौगात।

भास्कर न्यूज़ 24 /वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा

ग्राम बिटाल के स्कूल के बाउंड्रीवाल के वर्षो पुराने मांग के लिए प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने प्रयास कर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बात कर दस लाख स्वीकृति करा ग्राम वासियों को दी सौगात। भूमिपूजन क्रार्यक्रम में देवलाल ठाकुर के पहुँचने पर ग्राम में उत्सव जैसा माहौल व्याप्त हो गया ढोल नगाड़ों व आतिशबाजी कर फूल माला पहना कर देवलाल व समस्त अतिथियों का स्वागत किया गया। दस लाख रूपये की लागत से बनने वाला बाउंड्रीवाल का भूमिपजन भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व डौंडीलोहारा छाया विधायक देवलाल ठाकुर के हाथों संम्पन्न हुवा। इस दौरान अतिथि के रूप में जनपद सदस्य संजय बैस ग्राम बिटाल की सरपंच पवन बाई भाजपा युवा नेता श्याम जायसवाल, मुश्ताक अहमद, रामेश्वर साहू, मेवा पटेल, संतोष जैन उपस्थित थे। अतिथियों के द्वारा सर्व प्रथम पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया गया। अपने उदबोधन सरपंच पवन बाई ने कहा की आज हमारे ग्रामीन जन बहुत हर्षित है हमारे गांव बहुत पुरानी समस्या का आज समाधान हो रहा है हम और हमारे ग्रामवासी स्कूल की बाउंड्रीवाल की मांग करते करते थक चुके थे। पर हमारी समस्या का समाधन भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर जी ने किया हम समस्त ग्राम वासी देवलाल ठाकुर का आभार व्यक्त करते है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कार्यक्रम के मुख्यातिथि देवलाल ठाकुर जी ने कहा की मैने केवल सार्थक प्रयास किया हैं। इस मांग को हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पूरा किया है। इसलिए हम सभी को इस कार्य के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार मानना चाहिए साथ ही मेरे लायक जो भी काम होगा। आप मुझे अवगत कराये मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि क्षेत्र की जनता के लिए मुख्यमंत्री से मिलकर समाधान का हर संभव प्रयास करूंगा। और मुझे पूरा उम्मीद हैं। हमारे मुख्यमंत्री हमारे जनता की हर मांग को पूरा करने सहानुभूति पूर्वक विचार कर मांग को पूरा करेंगे। इस अवसर कार्यक्रम का संचालन शिक्षक दिनेश साहू जी एवम आभार उप सरपंच बलवंत साहू ने किया इस अवसर पर जनपद सदस्य ललिता पोरते प्रचार्य शिवलाल रावटे पूरन लाल करपाल सावित्री बाई पंच भागो बाई यादव समारु राम दान सिंह उपस्तिथ रहे

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button