छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

राजहरा थाना के पीछे सर्कस ग्राउंड में क्षेत्रवासियों के मनोरंजन के लिए 2 दिसम्बर से न्यू डिजनीलैंड मीनाबाजार का भव्य शुभारंभ ।

भास्कर न्यूज़ 24 /वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा।

नगर व आसपास के क्षेत्रवासियों के मनोरंजन के लिए 2 दिसम्बर से न्यू डिजनीलैंड मीनाबाजार का भव्य शुभारंभ किया जा रहा है। मैनेजर अनीश कुमार सिन्हा ने बताया कि वार्ड क्रमांक 23 स्थित सर्कस मैदान में लगाया गया है,जिसका समय संध्या 5 बजे से रात्रि 10 बजे चालू रहेगा,आगन्तुकों के लिए केवल प्रवेश निः शुल्क रखा गया है। तथा मनोरंजन के लिए जितने भी झूला व स्टाल लगाए गए है उनमें शुल्क शामिल किया गया है न्यू डिजनी लैंड मीना बाजार में ब्रेकडान्स झूला,आकाश झूला,ड्रेगन झूला,टोरा टोरा,जहाज झूला,वाटर बोर्ड, मिनी ट्रेन,मिक्की माउस, जम्पिंग झूला लगाए गए है इसके अलावा अनेको प्रकार के स्टाल भी शामिल है जिनमे चूड़ी ज्वेलरी,बच्चों के खिलौने,शूटिंग शट आऊट, गिलास गिराव व अन्य शामिल है उक्त मीना बाजार लगभग 1 माह तक संचालित किया जाएगा।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button