छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

शहीद अस्पताल में एक महिला ने 3 स्वस्थ्य बच्चियों को जन्म दिया।

भास्कर न्यूज 24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। कांकेर जिले के पखांजुर निवासी 48 वर्षीय महिला को बेहोशी की हालत में शहीद अस्पताल में भर्ती कराया गया। मरीज का मधुमेह कंट्रोल में नही था । प्रारम्भिक जाँच में फैलसिपेरम मलेरिया पाया गया, जो कि 12 लाख से अधिक था। यह संख्या सामान्य से काफी अधिक थी। जिससे उचित उपचार नही मिलने पर मरीज की मृत्यु भी हो सकती थी । जांच के दौरान यह भी पता चला कि मरीज को पीलिया भी है। मधुमेह कन्ट्रोल नही होने एवं पीलिया के कारण मरीज की किडनी ने भी काम करना बंद कर दिया था। मलेरिया को कम कर पीलिया और सुगर कन्ट्रोल कर मरीज का ईलाज किया। मरीज को 28 जुलाई को डिस्चार्ज कर दिया गया। मरीज को किडनी की समस्या के लिए किडनी रोग विशेषज्ञ से मिलने की सलाह दी गई है। वही एक अन्य केस में डौण्डी विकासखण्ड की एक महिला स्वास के तकलीफ के कारण भर्ती हुई। मरीज को तीन दिनों से पैर में सुजन एवं खांसी की शिकायत भी थी । शुरूआती जाँच में पाया गया कि उनका हृदय स्वाभाविक आकार से ज्यादा फैल गया है। इसका ईलाज प्रारंभ किया गया। उनके हृदय की जाँच Echo Cardiography किया गया, जिसमें यह पता चला मरीज के हृदय के एक प्रकोष्ठ में Artrial Myxoma Tumor है। जिसके कारण यह सारी समस्याऐं हुए। लगभग 0.02% लोगों में ये ट्युमर पाया जाता है। जिसका ईलाज सर्जरी के द्वारा ही किया जा सकता है। जिसके लिए मरीज को हायर सेन्टर रिफर कर दिया गया है।इसके अलावा ग्राम पसौद की 07 माह की गर्भवती महिला को जिला चिकित्सालय बालोद से एक से अधिक बच्चें एवं बी.पी बढ़े होने के कारण मेडिकल कॉलेज, राजनांदगांव रिफर किया गया। लेकिन मरीज के परिजनों द्वारा शहीद अस्पताल ले जाया गया। मरीज को जब भर्ती किया गया उस समय मरीज का बी. पी. बहुत बढ़ा हुआ था, जिससे जच्चा एवं बच्चा दोनों की जान को खतरा था। भर्ती के बाद चिकित्सकों के द्वारा सबसे पहले जांच कर महिला का बी.पी. कम करने हेतु उपचार दिया गया। अस्पताल के चिकित्सकों एवं स्टॉफ की सतत् निगरानी एवं देखभाल में 31 जुलाई सुबह 07 बजे को महिला ने तीन स्वस्थ्य बच्चियों को जन्म दिया। जच्चा एवं बच्चा दोनों स्वस्थ है। बच्चियों का वजन सामान्य से कम एवं मां का बी.पी. बढ़े होने के कारण दोनों को लगातार निगरानी में रखा गया है।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button