छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ ने दल्ली राजहरा में मनाया शहीद दिवस।

भास्कर न्यूज 24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा।

नये भारत के लिये “सुन्दर और शोषण मुक्त छत्तीसगढ़ के स्वप्नदृष्टा, मजदूर किसानों के मंसीहा शहीद कॉमरेड शंकर गुहा नियोगी जी को 28 सितमबर 1991 की रात भिलाई स्थित उनके निवास स्थान पर उद्योगपतियों के इशारों पर गोली मारकर हत्या कर दिया गया था। पूंजीपतियों के बनाये इस हत्यारी व्यवस्था में शहीद कॉमरेड शंकर गुहा नियोगी जी छत्तीसगढ़ में उदारीकरण, केन्द्रीकरण और वैश्वीकरण की ताकतों का विरोध करते हुये प्रथम शहीद हुये। नियोगी जी के हत्यारे उद्योगपति आज भी खुले आम घुम रहें है।इसी हत्यारी व्यवस्था के खिलाफ में जन मुक्ति मोर्चा (छ.ग.) द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहीद कॉमरेड शंकर गुहा नियोगी जी की शहादत दिवस पर 28 सितंबर को जन मुक्ती मोर्चा छत्तीसगढ़ द्वारा, *देश भर के आदिवासी समाज की संस्कृतिक परम्पराओ, उनकी अस्मिता एवं सार्वजनिक सम्पत्तियों पर सैन्य बलों द्वारा किये जा रहे हमलों के विरोधी में “जन प्रतिरोध रैली व आमसभा”* का आयोजन किया गया । इस जन प्रतिरोध रैली में दल्ली राजहरा व आस पास क्षेत्र के बालोद, मोहला मानपुर चौँकी, कांकेर, नारायणपुर, राजनांदगांव, जिले के छात्र युवा, बेरोजगार, किसान मजदूर, बुद्धि जीवी, के साथ हज्जारो आम जनता सम्मिलित हुए, इस रैली में शामिल होने के लिए लोग सुबह 10 बजे से जन मुक्ति मोर्चा कार्यालय पहुंचने लगे दूर दराज से आने वाले साथियों को जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ के प्रभारियों द्वारा खाना खिलाया गया और दोपहर 2:30 बजे जन प्रतिरोध रैली का आरम्भ जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ के कार्यालय से किया गया यह जन प्रतिरोध रैली नगर के मुख्य मार्ग से होकर पुराना बाजार महुआ चौक, शहीद वीर नारायण चौक, पहुंची जंहा पर छत्तीसगढ़ के वीर पुत्र शहीद वीर नारायण सिंग के मूर्ति पर फूल माला व रंग गुलाल लगा कर श्राध्नजली देने के बाद रैली आगे गुप्ता चौक पहुंची जंहा पर दल्ली राजहरा के मुस्लिम समाज के साथियों द्वारा पेय जल (पानी पाउच का वितरण) की व्यवस्था किया गया फिर रैली आगे नया बस स्टैण्ड शहीद शंकर गुहा नियोगी चौक, पहुंची जंहा कॉमरेड शंकर गुहा नियोगी जी को श्रद्धांजलि देने के बाद रैली आगे श्रम वीर चौक, जैन भवन चौक पहुंचा यहां पर भी दल्लीराजहरा मसीही संगठन दल्ली राजहरा के विपिन वासनिक अध्यक्ष विवेक मसीह
विनोद मैथ्यू पी सी सागर
एडिसन सागर, स्मिता भगत, राका जॉन, भूषण कदम, संतोष कोसी के द्वारा भी पेय जल नास्ता की व्यवस्था रैली में आये हुए आम जनता के लिए किया गया। यह जन प्रतिरोध रैली यही जैन भवन चौक पर ही साम 5 बजे आम सभा मे परिवर्तित हुई जंहा पर जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ से सम्बद्ध नवाबिहान के साथी चन्द्रशेखर यादव व साथियो के द्वारा जन गीत प्रस्तुत कर सभा का आरम्भ किया गया और फिर वक्ताओं ने अपनी बात रखी जिसमे मुख्य रूप से सामाजिक कार्यकर्ता हिमान्शु कुमार ने बताया कि किस तरह बस्तर में आदिवासी बहु-बेटियों, आम जनता के साथ अन्याय हो रहा है इस जन प्रतिरोध रैली में हज्जारो की संख्या मे क्षेत्र के छात्र-नवजवान, युवा-बेरोजगार, मजदूर किसानो के साथ मुख्य श्रीमती आशागुहा नियोगी, समाजिक कार्यकर्ता हिमांशु कुमार जी, आजू राम साहू, बरसन नेताम, अशोक साहू, राजाराम मिल आंदोलन के साथी राजनांदगांव छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा, ओम प्रकाश साहू छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा गुरुर, तुलसी मरकाम सरपंच करुटोला, मैनी कचलाम बेचाघाट आंदोलन, राजेन्द्र उसारे गोंडवाना गणतन्त्र पार्टी, गैनी बाई टेकाम ( सरजू टेकाम की धर्म पत्नी), मोहन सिंह ठाकुर आदिवासी नेता, बसन्त रावटे जन मुक्ति मोर्चा, शंकर साहू छत्तीसगढ़ शिक्षक फ्रेन्ड्स अध्यक्ष अंजोर सिंग ठाकुर छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा, ने अपनी बात रखी और इस कार्यक्रम में सौमिक गुहा रॉय (शहीद शंकर गुहा नियोगी जी के भांजे), सुदेश जिला किसान यूनियन राजनांदगांव, दिलीप बघेल जिला पंचायत सदस्य कांकेर, डॉ पवित्र कुमार गुहा गुहा अस्पताल, सीताराम कोसमा छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा क्रांति गुहा नियोगी, मेकदास वैष्णव छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के संस्थापक, के साथ जन मुक्ति मोर्चा से जीत गुहा नियोगी, मूलचंद चंदेल, पवन विश्वकर्मा, यादराम कोर्राम, ह्यूमन तुमरेकी, योगेश कोठारी, जीवन निर्मलकर, मंगल सिंह, के साथ हज्जारो जन मुक्ति में साथी उपस्थित रहे।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button