टी ज्योति पार्षद ने जैसा कहा वैसा किया।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। चुनाव के समय सभी प्रत्याशियों द्वारा घोषणा पत्र जारी किया गया था किंतु निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी टी ज्योति द्वारा चुनाव में बिना घोषणा पत्र के जनता के बीच कुछ वादे किए थे उनमें से एक वादा ऐसा था कि टी ज्योति पार्षद द्वारा कहा गया था कि वार्ड 26 नेहरु नगर दल्लीराजहरा बस्ती क्षेत्र के किसी भी घर में अगर मृत्यु हो जाती है तो तत्काल 3500 रुपए मेरे द्वारा आर्थिक सहायता दिया जाएगा। ताकि बस्ती क्षेत्र में बसे हुए लोगों को कुछ राहत मिल सके । टी ज्योति पार्षद ने अनिल किराना के पीछे बस्ती क्षेत्र में बसे परिवार के घर में किसी व्यक्ति के मृत्यु होने पर तत्काल 3500 रुपए देकर आर्थिक सहायता किया।चुनाव के समय जो वादे किए वो निभाए, शपथ ग्रहण होने से पूर्व ही वादे निभाना शुरू कर रही टी ज्योति पार्षद वार्ड 26 की सक्रिय पार्षद है जनता ने इनकी सक्रियता को देखते हुए तीसरी बार इस बार चुनाव में विजयी बनाए।टी ज्योति पार्षद द्वारा कहा गया कि वार्ड की जनता मेरा परिवार है इस परिवार में दुख सुख में सदा खड़े रहूंगी व मुझे समाजसेवा करने का तीसरी बार मौका दिए इसके लिए मै वार्ड की जनता का सदा आभारी रहूंगी व शासन की योजनाओं को जनता तक लाभ दिलाऊंगी व विकास कार्य वार्ड में ज्यादा से ज्यादा करवाऊंगी ।