महाकाल की पालकी संग बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए रवाना होगा 70 कांवरियों का दल, शिव संस्कार धाम द्वारा भव्य कांवड़ यात्रा की तैयारी पूर्ण – नीलेश श्रीवास्तव (अध्यक्ष शिव संस्कार धाम सेवा समिति)

भास्कर न्यूज़ 24/विरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। इस वर्ष 12 जुलाई (शनिवार) को सुबह 9 बजे, लगभग 70 कांवरियों का दल, शिव भक्त हेमशंकर साहू की अगुवाई में दल्लीराजहरा से कोलकाता होते हुए सुल्तानगंज के लिए प्रस्थान करेगा। इस यात्रा की जानकारी शिव संस्कार धाम के अध्यक्ष नीलेश श्रीवास्तव ने दी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष की यात्रा का मुख्य आकर्षण “महाकाल की पालकी” होगी, जो स्थानीय भक्तों द्वारा श्रद्धा से निर्मित की गई है। यह पालकी छह श्रद्धालु कांवरिए अपने कंधों पर लेकर सुल्तानगंज से बाबा बैद्यनाथ धाम तक पहुँचाएंगे।शेष कांवरिए सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर लगभग 110 किलोमीटर की पदयात्रा कर बाबा बैद्यनाथ को जल अर्पित करेंगे। यह यात्रा श्रावण मास की शुरुआत के शुभ अवसर पर आस्था, संकल्प और सामाजिक सौहार्द का अद्भुत संगम होगी।नीलेश श्रीवास्तव ने कहा कि –बाबा बैद्यनाथ की यह कांवड़ यात्रा केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि यह भक्ति, एकता, सेवा और सामाजिक जागरूकता का प्रतीक है। शिव संस्कार धाम का उद्देश्य युवाओं को आध्यात्मिकता से जोड़ते हुए समाज में सकारात्मक ऊर्जा और संस्कारों का संचार करना है।”उन्होंने बताया कि श्रावण मास का प्रारंभ 11 जुलाई से हो रहा है और यह मास भगवान शिव की आराधना के लिए अत्यंत पुण्यकारी माना जाता है। यही कारण है कि शिव संस्कार धाम इस यात्रा को हर वर्ष अनुशासन, श्रद्धा और सेवा भाव के साथ आयोजित करता आ रहा है। नीलेश श्रीवास्तव ने दल्लीराजहरा नगर के समस्त सनातन सामाजिक संगठनों, सर्व समाज मंदिर समितियों एवं धार्मिक संस्थाओं से विनम्र अनुरोध किया है कि वे इस पावन अवसर पर उपस्थित होकर कांवरियों का स्नेहपूर्वक स्वागत एवं अभिनंदन करें, तथा उन्हें इस आध्यात्मिक यात्रा पर भावपूर्ण विदाई दें। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से बाबा भोलेनाथ से नगर के सुख, समृद्धि एवं शांति की प्रार्थना करने का आग्रह किया।