छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

बीएसपी प्रबंधन की लापरवाही से बीएसपी क्वाटर लगातार जर्जर हो रहा – श्याम जायसवाल

जिम्मेदार अधिकारी बीएसपी क्वाटरो के छत पर डामर कोटिंग सीट तक नहीं बिछा रहे।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । युवा नेता श्याम जायसवाल ने बीएसपी प्रबंधन पर नागरिकों की सुविधाओं की अनदेखी का आरोप लगाते हुवे कहा कि बीएसपी प्रबंधन की लापरवाही से बीएसपी क्वाटर लगातार जर्जर हो रहा। आज दल्लीराजहरा में बीएसपी के बड़ी बिल्डिंग 80% से ज्यादा खंडर बन चुकी हैं। सिंगल बीएसपी क्वाटर की यह हालत हो चुकी है कि मामूली बारिश में क्वाटर का छत टपक रहा है। कोई अधिकारी इस पर ध्यान देने वाला नहीं बीएसपी क्वाटर में रहने वाले केवल बीएसपी कार्यालय का चक्कर काट रहे परंतु उनके परेशानी से बीएसपी अधिकारियों को को मतलब नहीं केवल बीएसपी के अधिकारीयो के क्वाटर को ही मेंटेनेंस किया जा रहा बाकी बीएसपी कर्मी व थर्ड पार्टी एलाटमेट कराने वाले क्वाटर में बीएसपी प्रबंधन किसी प्रकार का कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा जो कि गलत है। वैसे ही लोगों को बीएसपी में अब थर्ड पार्टी एलाटमेट मिलने में भी भारी परेशानी आ रही है। प्रबंधन द्वारा इस ओर भी आंख बंद कर लिया गया है। जिन लोगों ने भी बीएसपी क्वाटर एलाटमेट के लिए आवेदन किया है उन्हें केवल यह जवाब दिया जाता है। की बीएसपी द्वारा एक कमेटी गठित कर दिया गया है। जो तय करेगा। की क्वाटर एलाटमेट किसे करना है। किसे नहीं परंतु पिछले एक साल से इस कमेटी की कोई बैठक नहीं हो सका है। और लोग परेशान है। श्याम जायसवाल ने आगे कहा कि शीघ्र सभी मामले में बीएसपी के उच्च अधिकारियों से मिलकर ज्ञापन सौंपा जाएगा। कम से कम तत्काल जरूरी क्वाटर की छतों पर तत्काल डामर कोटिंग सीट बिछाया जाये जिससे लोगों को बारिश में छत टपकने से होने वाली परेशानी से राहत मिल सके।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button