छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

पार्षद टी ज्योति द्वारा 2 अप्रैल को वार्ड 26 में जन समस्या शिविर का आयोजन।

भास्कर न्यूज 24/विरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा । नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा वार्ड 26 की पार्षद टी ज्योति अपने वार्ड में 2 अप्रैल को जन समस्या शिविर का आयोजन किया है । उन्होंने  कहा कि आप सबने साथ और आशीर्वाद प्रदान कर तीसरी बार पार्षद बनाए, इसके लिए मै आप समस्त वार्ड वासियों का जीवन भर आभारी रहूंगी। अब मेरी जिम्मेदारी बनती है कि मैं आप सभी के हर दुख सुख में साथ खड़े रहूं व आपके हर समस्या का निवारण कर सकू। अतः आप सभी से मेरा निवेदन है कि दिनांक 2 अप्रैल आप सभी अपना जो भी समस्या है मुझे अवगत कराए। आप अपना बहुमूल्य मत दिए व विजयी बनाएं ताकि मैं बीते 10 वर्षों की भांति इस आगामी 5 वर्षों में भी और अधिक ऊर्जा के साथ आप सभी के मांग अनुरूप अपने वार्ड के वासियों को सारी योजनाओं का लाभ दिलवा सकू और एक आदर्श वार्ड निर्माण की राह में आगे बढ़ सकू । दोपहर 3 बजेअनिल प्रेस के पीछे एवम्  शाम 5 बजे मनसा होटल के पास रखा गया है

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button