जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ ने किया दल्ली राजहरा में फ्लैग मार्च।

भास्कर न्यूज 24/वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा।
नये भारत के लिये “सुन्दर और शोषण मुक्त छत्तीसगढ़ के स्वप्नदृष्टा, मजदूर किसानों के मंसीहा शहीद कॉमरेड शंकर गुहा नियोगी जी को 28 सितमबर 1991 की रात भिलाई स्थित उनके निवास स्थान पर उद्योगपतियों के इशारों पर गोली मारकर हत्या कर दिया गया था। पूंजीपतियों के बनाये इस हत्यारी व्यवस्था में शहीद कॉमरेड शंकर गुहा नियोगी जी छत्तीसगढ़ में उदारीकरण, केन्द्रीकरण और वैश्वीकरण की ताकतों का विरोध करते हुये प्रथम शहीद हुये। नियोगी जी के हत्यारे उद्योगपति आज भी खुले आम घुम रहें है।इसी हत्यारी व्यवस्था के खिलाफ में जन मुक्ति मोर्चा (छ.ग.) द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहीद कॉमरेड शंकर गुहा नियोगी जी की शहादत दिवस पर 27 सितंबर दिन शुक्रवार को सुबह 7 बजे दल्ली राजहरा व आस पास के क्षेत्र जंहा जंहा पर जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ के साथी है वँहा के चौक चौराहों पर मजदूर किसान के एकता के प्रतीक लाल हरा झंडे का रोहण किया गया और शाम 4 बजे से किसान-मजदूर एकता की प्रतीक लाल-हरा झण्ड़ा के सम्मान में फ्लैग मार्च, अंधकार से लड़ने के लिए क्रांति के रूप में मशाल की लौं के साथ मशाल रैली व छत्तीसगढ़ का प्रथम स्वतंत्रता सेनानी व आदिवासी वीर पुत्र शहीद वीर नारायण सिंह की झांकी से लोगो के बीच उनके संघर्षो से आम जनता को रूबरू कराने का प्रयास जन मुक्ति मोर्चा से नवा बिहान के साथियों द्वारा किया गया। इस फ्लैग मार्च कार्यक्रम में मुख्य रूप से मानवाधिकार कार्यकर्ता हिमांशु कुमार जी, जयराम कश्यप (जिलाध्यक्ष धुरवा समाज व भारतीय किसान युनियन के जिलाध्यक्ष दंतेवाड़ा), आजू राम साहू, बरसन नेताम राजाराम मिल आंदोलन के साथी राजनांदगांव, किशोर दिवान कलार समाज संभागीय संगठन महामंत्री, मयंक दंतेवाड़ा, सौमिक गुहा रॉय (शहीद शंकर गुहा नियोगी जी के भांजे) के साथ जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ से कॉमरेड बसंत रावटे, कॉमरेड यादराम कोर्राम, कॉमरेड पवन विश्वकर्मा, कॉमरेड चंद्रशेखर यादव, कॉमरेड हुमन तुमरेकी, कॉमरेड सिवा सिह, कॉमरेड संजय सिह कॉमरेड मंगल सिंह पुरीमे, कॉमरेड जीवन निर्मलकर, कॉमरेड योगेश कोठारी, कॉमरेड राजा मसीह, कॉमरेड भागवत दास के साथ जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ से सैकड़ो युवा साथी उपस्थित रहे और यह फ्लैग मार्च जन मुक्ति मोर्चा कार्यालय से
आरम्भ होकर नगर के मुख्य मार्ग पुराना बाजार महुआ चौक, शहीद वीर नारायण चौक, गुप्ता चौक नया बस स्टैण्ड शहीद शंकर गुहा नियोगी चौक, श्रम वीर चौक, जैन भवन चौक, मांइस ऑफिस चौक से वापस जन मुक्ति मोर्चा कार्यालय आकर समाप्त किया गया।
वही 28 सितंबर दिन शनिवार को दोपहर 2 बजे से देश भर के आदिवासी समाज की सांस्कृतिक परम्पराओं, उनकी अस्मिता, सरकारी सम्पतियों को पूंजीपतियों के हाथों सौपनें एवं सार्वजनिक सम्पत्तियों पर सैन्य बलों द्वारा किये जा रहे हमलों के विरोध में एक दिवसीय जन प्रतिरोध रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस जन प्रतिरोध रैली में हज्जारो की संख्या मे क्षेत्र के छात्र-नवजवान, युवा-बेरोजगार, मजदूर किसानो के साथ मुख्य रूप से समाजिक कार्यकर्ता हिमांशु कुमार जी, जयराम कश्यप (जिलाध्यक्ष धुरवा समाज व भारतीय किसान युनियन के जिलाध्यक्ष दंतेवाड़ा), नेगी गीदम किशोर दिवान कलार समाज संभागीय संगठन महामंत्री, मयंक दंतेवाड़ा, सौमिक गुहा रॉय (शहीद शंकर गुहा नियोगी जी के भांजे), आजू राम साहू बरसन नेताम राजाराम मिल आंदोलन के साथी राजनांदगांव, मैनी कचलाम बेचाघाट आंदोलन, आलोक शुक्ला छत्तीसगढ़ बचाओ, सुदेश टिकम छत्तीसगढ़ बचाओ, रामलाल (हसदेव आंदोलन) उमेश्वर (हसदेव आंदोलन) मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।