छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

ग्राम कछाला नीमच मध्य प्रदेश में जैन संतों पर हुए प्राण धातक हमले के विरोध में सकल‌ जैन समाज ने मौन जुलूस निकालकर कर अनुविभागीय दण्डाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सोप कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग ।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। 13 अप्रैल 2025 को सिंगोली के पास कछाला गांव (म.प्र.) के हनुमान मंदिर में रात्रि विश्राम कर रहे जैन संतो पर कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा जान लेवा हमला कर निर्ममता पूर्वक मारपीट की गई। जिससे पूरा जैन समुदाय स्तब्ध है।ज्ञात रहे जैन संत सर्व विरत त्यागी होते हैं उनके पास परिग्रह नाम की कोई वस्तु नहीं होती है। अहिंसा के प्रतीक समस्त मानव एवं जीवों के कल्याण हेतु जीने वाले जैन संतो के साथ यह घटना न केवल समाज की शांति और अहिंसा के विरूद्ध है, अपितु मानवीय मूल्यों का भी अपमान है। इस तरह की हृदय विरादक घटना से सम्पूर्ण जैन समाज आहत एवं चिंतित है।सविनय निवेदन है कि उक्त घटना को संज्ञान में लेते हुए निष्पक्ष जॉव करवायी जाये, एवं जो भी इस घटना के अपराधी है उन पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाये ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो सके। साथ ही यह भी मांग करते हैं कि राष्ट्र की धरोहर जैन संतो के “विहार” के समय स्थानीय प्रशासनद्वारा समूचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। इस अवसर पर सकल जैन समाज के लोग सहित नगर पालिका उपाध्यक्ष पार्षद व्यापारी संघ के प्रतिनिधि जल प्रतिनिधि सहित सैकड़ो की संख्या में लोग शामिल थे।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button