कांग्रेसियों के तीनों कार्यकाल की जांच की मांग को लेकर नगरपालिका अध्यक्ष तोरण साहू को सौंपा गया ज्ञापन।

भास्कर न्यूज़ 24 /वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा ।
भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता श्याम जायसवाल व श्रमिक नेता संजय सिंह ने नगर पालिका अध्यक्ष तोरण साहू को ज्ञापन सौंप कर कांग्रेस के पिछले 15 वर्षों के तीनों कार्यकाल के भ्रष्टाचार हेतु जांच कमेटी गठित करने की मांग किया है। ज्ञापन में बताया गया कि नगरपालिका परिषद दल्लीराजहरा, जिला बालोद छत्तीसगढ़ में सन 2009 से कांग्रेस की सरकार लगातार रही हैं। इस दौरान कांग्रेसियों ने जमकर भ्रष्टाचार किया है। खासकर 2019 में कांग्रेस से बने नगरपालिका अध्यक्ष शिबू नायर ने तो भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। हर बार कांग्रेस के अध्यक्ष बनने के कारण पूर्व के कार्यकालों का कोई जांच नहीं किया गया है। व कांग्रेसियों ने अपने पूर्व के नगरपालिका अध्यक्षों के भ्रष्टाचार पर पर्दा डाल दिया जो अभी तक जनता के सामने नहीं आ सका अतः आप तत्काल इन तीनों कांग्रेस के कार्यकाल ( 2009 – 14 , 2014 – 19 ,2019-24 शिबू नायर) में हुवे भ्रष्टाचार की जाँच हेतु कमेटी गठित कर जॉच आदेश दे। व समस्त कार्यों की जांच कराए जिससे इन कांग्रेसियों द्वारा जनता का जो पैसा लूटा गया है। उसका सच जनता के सामने आ सके खासकर जनवरी 2020 से जनवरी 2025 तक के कार्यकाल में हुवे हर छोटे बड़े कामों के फाइलों की जॉच किया जाए। ज्ञापन लेने के बाद नगर पालिका अध्यक्ष तोरण साहू ने कहा कि निश्चित रूप से इस पर कार्यवाही कर टीम बनाई जायेगी व जनता के पैसों का जो भ्रष्टाचार किया इसकी विस्तृत जांच कर भ्रष्टाचार पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



