छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

वार्ड क्रमांक 8 राममंदिर वार्ड में लाला पानठेला चौक में लगभग 55, 60 वर्षों पूर्व निर्मित कुंआ जो कि पूरी तरह पट चुका था उसकी साफ सफाई कर उसे पुनः पार्षद स्वपनिल तिवारी ने जीवित किया।

भास्कर न्यूज24/वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा

नगर के वार्ड क्रमांक 08 राममंदिर वार्ड में लाला पानठेला चौक में लगभग 55, 60, वर्षों पूर्व निर्मित कुंआ जो कि पूरी तरह पट चुका था जिसे देख कर वार्ड के युवा पार्षद स्वप्निल तिवारी को महसुस हुआ क्युं न इस मृतप्राय कुंये की अच्छी तरह सफाई करा जिर्णोद्धार कर जल संरक्षण हेतु अभिनव पहल की जाये ताकि पूर्व की भांति आस पास के लोगों की निस्तारी की समस्या से छुटकारा मिल सके।

इसी प्रकार पूर्व के कार्यकाल 2014 में पूर्व पार्षद प्रमोद तिवारी के द्वारा गायत्री मंदिर के सामने वर्षों पुराना कुआं जिसमें कई लोग आत्महत्या कर चुके थे उसका भी बी.एस.पी. प्रबंधन से अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त कर सफाई के साथ जिर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण करा कर आम जनता के उपयोग के लायक बनाया गया था जो आज शिव संस्कार धाम है जहां सामाजिक व धार्मिक अनुष्ठान संपन्न किए जाते हैं और आज भी वहां वर्तमान पार्षद के द्वारा जन-मानस के आवश्यकता के अनुरूप निर्माण कीये जा रहे हैं।उपरोक्त सभी कार्यों को पूरा करने में बी.एस.पी. प्रबंधन एवं नगर पालिका का सराहनीय सहयोग रहा है।
वर्तमान में उपरोक्त कुंये की सफाई के साथ निर्माण कार्य जैसे कुंये को घेरते हुए तीन तरफ दिवाल पर भविष्य में जल से होने वाली परेशानी को देखते हुए जल बचाओ वाले वॉल म्युरल आर्ट के माध्यम से संदेश भी दिया जायेगा साथ ही कुंये को जाली से ढक कर रखा जायेगा ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके साथ ही पूर्व की भांति कोई भी उसमें कुड़ा करकट व ईंट पत्थर ना डाल सके इसि प्रकार जब ये कुंये का निर्माण हुआ था तब बी.एस.पी. प्रबंधन द्वारा नगर के बहुत से वार्डों में वार्ड वासियों के पेयजल व निस्तारि हेतु कुंओं का निर्माण किया गया था परन्तु आज लगभग सभी मृतप्राय हो चुके हैं अगर हम सब मिलकर दृढ़ इच्छाशक्ति से संकल्पित होकर कोशिश करेंगे तो निश्चित ही इनको पुनर्जीवित किया जा सकता है। जल है तो कल है
वर्ना सब विफल है।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button
preload imagepreload image