तीजा से पहले महिलाओ को भाजपा का तोहफा,महतारी माताओ पर 100 यूनिट बिजली कटौती कर बढ़ाया बोझ – प्रशांत बोकडे( जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस)

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। राज्य की साय सरकार ने आज एक और झटका देकर महिलाओ पर आर्थिक बोझ बढ़ाने वाला फैसला लिया है, कांग्रेस सरकार के समय हाफ बिजली योजना को पहले 200 फिर 100 यूनिट कटौती कर तीजा से पहले महतारी माताओ को धोका दिया है पूर्व कांग्रेस सरकार में 400 यूनिट तक बिजली फ्री थी अब भाजपा सरकार में अडानी को बिजली देने के कारण चंदा से भाजपा का तिजोरी भरने के कारण आज भाजपा सरकार ने सिर्फ 100 यूनिट बिजली ही मुफ्त देने का काम करेगी बाकि बिजली अडानी को दिया जायेगा और अपना जेब भरा जायेगा, ये सरकार का नारा था हमने बनाया है हम ही स्वारेंगे अब नारा है हमने लुटा था हम ही लूटेंगे,मतलब साफ है,ट्रिपल इंजन की सरकार सिर्फ छत्तीसगढ़ को लूटने आयी है मतलब साफ है आपको समझाना पड़ेगा
अगर आप पहले 600 यूनिट बिजलीखपत करते थे तो 400 यूनिटतक आपको बिजली बिल हाफ आता था बाकी बचे 200 यूनिट में पूरा बिल आता था लेकिन
अभी वाले आदेश में 100 से 101 भी हो गया तो आपको कोई छूट नही मिलेगा |



