छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

भारतीय सिंधु सभा महिला मंडल दल्लीराजहरा द्वारा 10 अप्रैल को विश्व सिंधी भाषा दिवस एवम्  दाल पकवान दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया।

भास्कर न्यूज़ 24 /वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। भारतीय सिंधु सभा महिला मंडल दल्लीराजहरा द्वारा 10अप्रैल को विश्व सिंधी भाषा दिवस एवम्  11अप्रैल को दाल पकवान दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम की शुरुआत समाज की हर उम्र की महिलाओं द्वारा अपनी प्यारी सिंधी बोली को बढ़ावा वा मान कैसे बढ़ाए इस पर विचार विमर्श के साथ हुई।
जिसमें इंद्रा चंचलानी द्वारा नानी दादी की मीठी कहानियां वा पहली साक्षी खटवानी द्वारा सुंदर कविता प्रस्तुति और अपनी भाषा की जरूरत समझाई ।
मीना मोटवानी द्वारा सिंध शोड जब हम भारत पार्टिशन के समय बहु बेटियों को जहर की पुड़िया कैसे वा क्यों थमाई, सिंधीयो की कुर्बानी को याद दिलाया,पलक कुकरेजा, रश्मि मखीजा,जानवी उदासी, सिमरन तलरेजा,द्वारा सिंधी भाषा को आगे बढ़ाने के विचार रखे गए। सभी महिलाओं ने सिंधी भाषा व बोली कि अहमियत जरूरत भाषा प्रेम पहाके और पहेलियो का आनन्द उठाया। साक्षी मोटवानी द्वारा
ग्रुप गेम खिलने के बाद मस्ती ओर साथ मै सिंधी पकवान अपने अपने रसोई से लाकर एक साथ खाकर लुफ्त उठाया। अंत में अध्यक्षा उर्मिला कुकरेजा द्वारा आगमन और सभी का अभिनंदन व्यक्त किया गया पु. अध्यक्ष सुनीता कुकरेजा द्वारा मीठे बोल
साथ मै  दिव्या उदासी, काजल पंजवानी, स्वीटी कुकरेजा, ,नीलम कुकरेजा,भारती माधवानी, विधि लुला, सौम्या कुकरेजा, मधु लुल्ला ,परम लुल्ला और अन्य अनेक महिलाओं ने बढ चढ के भाग लिया।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button