छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

परिक्षेत्र साहू समाज कुसुमकसा मे भव्य शोभा यात्रा निकाल कर मनाया गया मां कर्मा महोत्सव एव साहू सम्मेलन।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा।

रविवार को परिक्षेत्र साहू समाज कुसुमकसा मे 12 गांव के साहू समाज ने परिक्षेत्र स्तरीय मां कर्मा जयती एवं साहू सम्मेलन का कार्यक्रम रखा गया था । ईस कार्यक्रम मे समाज के बड़े नेताओं के साथ  भोजराज नाग सांसद लोक सभा कांकेर भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम मे प्रातः से भव्य कलस यात्रा निकाल कर भक्त मां कर्मा कृष्ण भगवान की पुजा माहा आरती के बाद मुख्य अतिथि एव विषेश अतिथियों का आगमन तथा उद्बोधन और छोटे बच्चो का मां कर्मा के गीत मे थिरके इस कार्यक्रम का अध्यक्षता श्री सोमेश साहू ने किया परिक्षेत्र साहू समाज कुसुमकसा के अध्यक्ष टिकेन्द्र कुमार साहू ने अपने स्वागत उद्बोधन में सभी अतिथियों का सम्मान करते हुए यदी बेटे या बेटी अंतर जाति विवाह करता है तो अपने पैतृक संपत्ति से वंचित रहना चाहिए समाज को नई दिशा नव युवा के को समाज में जगह मिलना चाहिए। मुख्य वक्ता के रूप मे जीतेन्द्र साहू उपाध्यक्ष साहू संघ जिला बालोद जिसने अपने जोशीले अंदाज मे समाज मे नशा से मुक्त समाज और शादी में अतरिक्त खर्चा से बचने के लिए समाज को प्रेरित किया। पवन साहू पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष एवं मुख्य सलाहकार प्रदेश साहू संघ ने अपने भाषण में सामाजिक बुराई को हटाकर नए पीढ़ी को समाज से जुड़ने के लिए प्रेरित किया और मुख्य अतिथि  भोजराज नाग ने साहू समाज में हो रहा धर्म परिवर्तन का जमकर विरोध किया और कहा जो समाज में जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कर आएगा उसको बक्सा नहीं जाएगा। उन्होंने अपने भाषण में तेली जाति को अलग-अलग समुदाय में बांटना गलत बताया परिक्षेत्र स्तरीय महोत्सव कुसुम कसा मे मुख्य अतिथि  भोजराज नाग सांसद लोकसभा कांकेर  पवन साहू पूर्व अध्यक्ष भाजपा जिला बालोद श्री तोरन लाल साहू अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दल्ली राझहरा जीतेन्द्र साहू उपाध्यक्ष जिला साहू संघ बालोद सुश्री निलीमा श्याम जिला पंचायत सदस्य सोमेश साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ डौण्डी भोज कुमार साहू हिंसा राम साहू योगेंद्र सिंह श्रीमती द्रोपती साहू महिला प्रकोष्ठ जिला साहू संघ बालोद श्री युवराज साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा श्रीमती कांती बाई साहू एव श्रीमति मिथलेश साहू उपाध्यक्ष परिक्षेत्र साहू समाज लिम्हाटोला विषेश अतिथि के रूप में शामिल हुए सभी अतिथियों के द्वारा समाज के विकास समाज हित में अपना उद्बोधन किया परिक्षेत्र स्तरीय कार्यक्रम मे विषेश सहयोग गौरी शंकर साहू सत्यवती साहू तुकाराम साहू ग्रामीण अध्यक्ष गण श्री देवशरण साहू गौतम साहू केशव साहू कुशल साहू संजीवन साहू तेजराम साहू सेतराम साहू रोहित साहू सुकलाल साहू राधेलाल साहू खेमन दास साहू के सहयोग से यह कार्यक्रम सफल रहा . आयोजक टिकेन्द कुमार साहू अध्यक्ष परिक्षेत्र साहू समाज कुसुमकसा गौरी शंकर साहू उपाध्यक्ष सत्यवती साहू उपाध्यक्ष थे।  इस कार्यक्रम का संचालनअध्यक्ष टिकेंद्र साहू ने किया।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button