महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया रविवार को डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम के भूमिपूजन एवम जनसंपर्क कार्यक्रम में शिरकत की।

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। छत्तीसगढ़ शासन की महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया रविवार को डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र के डौंडी ब्लॉक के विभिन्न ग्राम के भूमिपूजन एवम जनसंपर्क कार्यक्रम में सम्मिलित हुई। जिसमे ग्राम पंडेल, पथराटोला में मंगल भवन भूमिपूजन व् दल्ली राजहरा में प्रेस कॉन्फ्रेंस में सम्मिलित हुई। कार्यक्रम में मंत्री भेड़िया ने छत्तीसगढ़ शासन के जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी एवं फिर से डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र में एवं छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनाने के लिए अपील की।
कार्यक्रम मे मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कोमेश कोर्राम, ऊर्दू अकादमी बोर्ड के सद्स्य शब्बीर खान, ब्लॉक के महामंत्री कैलाश राजपूत, ब्लॉक सचिव कोमलेंद्र चंद्राकर, ब्लॉक कांग्रेस मिडिया प्रभारी रविकांत देशमुख, डौंडीलोहारा विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष भरत देवांगन, शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष आयान, विकास जैन, शोएब रजा, शाहरुख खान, कैलाश ठाकुर, ग्रामीण जन गोवर्धन उमरिया, भुवन सोनबोइर, लखन देवांगन, ढेलू देवांगन, बहुर निषाद, टेमिन निषाद, एवम समस्त ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सदस्य गण एवम ग्रामीण जन उपस्थित रहे।