छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत दल्लीराजहरा के जैन भवन चौक में पत्रकारों ने बाटी हेलमेट ,खदान के मुखिया श्री गहरवार एवम एसपी बालोद ने लोगो को यातायात नियमो की दी जानकारी।

*सुरक्षित जीवन और सुरक्षित सफर जीवन का उद्देश्य है-  एस आर भगत(जिला पुलिस अधीक्षक)

भास्कर न्यूज24/वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ , जिला पुलिस बालोद एवं लौह अयस्क खान समूह भिलाई इस्पात संयंत्र के सयुंक्त तत्वावधान में रविवार को प्रातः 11 बजे जैन भवन चौक में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अनर्गत हेलमेट वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिसमे माइंस के ठेका श्रमिको,पुलिस जवानों,बिना हेलमेट पहने दुपहिया वाहन चालकों एवं पत्रकारों को हेलमेट प्रदान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक एस आर भगत,अध्यक्षता महाप्रबंधक खान समूह आर बी गहरवार, विशेष अतिथि नगर निरीक्षक सुनील तिर्की, समाज सेवी बॉबी छतवाल, राजहरा व्यापारी संघ अध्यक्ष गोविंद वाधवानी,सीनियर मैनेजर नितेश क्षत्री,श्रम कल्याण अधिकारी रतीश मिश्रा,आशुतोष माथुर,तोरण लाल साहू,थे।
सभी अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।स्वागत पश्चात यातायात प्रभारी प्रेम सिंह यादव द्वारा सड़क सुरक्षा अंतर्गत यातायात नियमो की शपथ दिलाई गई। उदबोधन की कड़ी में मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक एस आर भगत ने अपने उद्बोधन में कहा कि सुरक्षित जीवन और सुरक्षित सफर ही जीवन का उद्देश्य है l हम यातायात के नियमो का पालन करें l अपने परिवार और मित्रों को भी इसे पालन करने के लिए प्रेरित करें l हम समाज के उन लोगों में से हैं l जिस पर पूरा समाज निगाहें लगाए रखे हुए हैं l पुलिस पत्रकार और समाज के वशिष्ठ नागरिक हम सब समाज को दिशा निर्देशित करते हैं l हम स्वयं यातायात के नियम का पालन करें l ताकि लोग भी हमसे प्रेरित होकर हो सके l पुलिस का कर्तव्य में सुरक्षा और अपराध नियोजन प्रमुख उद्देश्य रहता है l आप हमारा मदद करें l हमारा बालोद जिला को छत्तीसगढ़ ही नहीं भारत में सुंदर स्वच्छ और बेहतर बनाने में हमारा सहयोग दें l श्री गहरवार ने कहा कि हम सबको यातायात के नियमो का पालन करना आवश्यक है,सड़क दुर्घटना में सबसे ज्यादा मौते 25 से 40 आयु वर्ग के युवा चपेट में आते है,जबकि परिवार की पूरी जिम्मेदारी इन्ही के ऊपर रहती है,इनमे सबसे अधिक मृत्यु सिर में चोट लगने से होती है,दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने से इस दुघटना से बचा जा सकता है।
समाज सेवी बॉबी छतवाल ने कहा कि साल में अधिकांश सड़क दुर्घटना में मौते बिना हेलमेट पहने से होती है,हेलमेट पहनकर दुपहिया वाहन चलाये। सांकेतिक बोर्ड,सीट बेल्ट आदि का ध्यान रखे। राजहरा व्यापारी संघ के अध्यक्ष गोविंद वाधवानी ने अपने साथ गुजरे घटनाक्रम के बारे में विस्तृत से जानकारी देते हुए कहा कि आज से 9 महीना पहले भयंकर दुर्घटना में मैं मुश्किल से बचा हूं l जिसका मुख्य कारण था कि मैंने चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट का उपयोग किया था l गाड़ी के हालात देखकर कोई भी नहीं सोच सकता था कि मैं बच सकता था l मात्र मेरे हाथ फैक्चर हुआ था मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि हमेशा यातायात नियम का पालन करें l उन्होंने यातायात प्रभारी तथा पुलिस प्रशासन से दल्ली राजहरा में प्रत्येक माह में एक दिन लाइसेंस बनाने के लिए कैंप लगाने के लिए आग्रह किया l
नगर पुलिस निरीक्षक सुनील तिर्की ने भी उपस्थित जनों को संबोधित किया उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन के द्वारा समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाया जाता है l आप सब की जिम्मेदारी बनती है कि यातायात के नियम का पालन करें l दो पहिया वाहनों में सफर करने पर हेलमेट का उपयोग करें l गाड़ी अपनी दुरुस्त रखें l तीन सवारी का उपयोग दो पहिया वाहन में ना करें तथा चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट का उपयोग करें l यातायात सुरक्षा कार्यक्रम के तहत ही लोगो को जागरूक करने हेलमेट पहनकर मोटरसाइकिल रैली निकाली गई l जो जैन भवन चौक से श्रमवीर चौक बस स्टेशन चौक गुप्ता चौक होते हुए वापस जैन भवन पर कार्यक्रम स्थल पर यात्रा समाप्त हुई। कार्यक्रम का संचालन छगन साहू व आभार प्रदर्शन शेखर गुप्ता ने किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ गढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के ब्लाक अध्यक्ष वीरेंद्रभारद्वाज,अजयंत पिल्ले,कमल शर्मा,नरेन्द्र खोब्रागडे, संतोष कोशी,राजा डहरवाल,सुमित जैन,नबी खान,इमरान,भोज राम साहू,नीलेश श्रीवास्तव, रमेश मित्तल, रामू शर्मा, आलोक गुप्ता,दीपक राजाभोज, तेज राम साहू,एवं समाज सेवी राजेन्द्र भारद्वाज,पुलिस विभाग से शेर अली,मनोज साहू,कुर्रे सहित अन्य पुलिस जवान व नागरिक गण उपस्थित हुए।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button