छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

दल्ली पालिका द्वारा बरसात पूर्व नालों की सफाई प्रारंभ ,नपा अध्यक्ष एवम् सीएमओ ने स्वयं उपस्थित होकर कराई बारहमासी नाले की सफाई।

भास्कर न्यूज़ 24/विरेन्द्र भारद्वाज/ दल्ली राजहरा। नगरीय प्रशासन विभाग के आदेशानुसार नगर पालिका सीमा क्षेत्र अंतर्गत वर्षा ऋतु के पूर्व शहर के सभी छोटी बड़ी नालियों व नालों की साफ सफाई हेतु समुचित व्यवस्था किए जाने को लेकर अध्यक्ष तोरण लाल साहू द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेंद्र वारडेकर को निर्देशित किया गया l इस दौरान अध्यक्ष तोरण साहू ने कहा कि वर्षा ऋतु के पूर्व शहर के सभी बड़ी नालियों व नालों की सफाई की जाए कुछ दिनों बाद वर्षा ऋतु शुरू हो जाएगी, शहर में जल भराव की स्थिति उत्पन्न न हो l मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेंद्र वारडेकर द्वारा मशीनों से मुख्य नालों की सफाई का कार्य कराया जा रहा हैl नगर पालिका द्वारा मशीनों से सफाई कार्य किए जाने से इस क्षेत्र में काफी सफलता प्राप्त हो रही है l बड़ी नालियों व नालों की सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है । सफाई को लेकर हर संभव प्रयास किया जा रहा है लोगों को भी अपनी स्वच्छता की आदतों को बेहतर बनाते हुए नालियों में कचरा डालने की आदत को सुधारना होगा तभी हमारा स्वच्छ शहर की परिकल्पना पूरी हो पाएगी। सफाई निरीक्षण के दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेंद्र वाडेकर ने नगर पालिका के स्वास्थ्य अधिकारी एवं सफाई विभाग कर्मचारीयों को निर्देशित किया कि आगामी वर्षा ऋतु के पहले शहर के सभी बड़ी नालियों और सड़कों की साफ सफाई करना आवश्यक जिससे बारिश के पानी की निकासी हो सके l जल भराव की स्थिति उत्पन्न न हो, नगर वासियों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना करना मत पड़े l

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button