छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

दुर्गा चौक डौंडी में मोटरसाइकिल चोरी के मामले में गिरफ्तारी, आरोपी अनिल कुमार सोम रिमांड पर।

भास्कर न्यूज 24/डौंडी,। दुर्गा चौक डौंडी में मोटरसाइकिल चोरी के मामले में  आरोपी की गिरफ्तारी हुई हैं। आरोपी अनिल कुमार सोम, पिता भुवन सिंह, उम्र 24 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 9 बधिया पारा, डौंडी थाना, जिला बालोद को पुलिस ने रिमांड पर भेज दिया है।आरोपी पर धारा 303 (2) BNS के तहत अपराध क्रमांक 49/24 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। 3 अगस्त 2024 को चोरी की गई टीवीएस मोटरसाइकिल (क्र CG 24 U 5248) को लेकर शिकायतकर्ता ने अपनी एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस की तेजी और सतर्कता से आरोपी को पकड़ लिया गया और आज 5 अगस्त 2024 को उसे रिमांड पर भेजा गया है।शिकायतकर्ता, ग्राम औराटोला थाना डौंडी जिला बालोद निवासी, दुर्गा चौक डौंडी में स्थित इलेक्ट्रॉनिक दुकान के मालिक हैं। रिपोर्ट के अनुसार, 3 अगस्त 2024 को सुबह 8 बजे, शिकायतकर्ता अपनी टीवीएस मोटरसाइकिल (क्र CG 24 U 5248) से अपनी दुकान आए और उसे दुकान के सामने खड़ा कर दिया। शाम 7 बजे उन्होंने मोटरसाइकिल को दुकान के सामने खड़ा देखा, लेकिन रात 8 बजे जब दुकान बंद कर काम खत्म करके लौटे, तो मोटरसाइकिल गायब थी।क्षेत्र में दिनों दिन चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। पहले जहां चोरियां रात के समय होती थीं, अब दिन दहाड़े भी चोरी होने लगी हैं, जिससे स्थानीय लोगों में भय का माहौल है।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button