छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

रक्तवीर राकेश सोनटेके ने मृत्यु उपरांत शरीर को न जलाकर उसे मेडिकल कालेज में चिकित्सा पढ़ाई हेतु दान करने का निर्णय लिया।

भास्कर न्यूज़ 24/विरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। रेडक्रास सोसायटी बालोद के आजीवन सदस्य  राकेश सोनटेके ने अपने 35वे जन्मदिन पर शहीद ब्लड सेंटर दल्लीराजहरा में जाकर अपना 34 वां रक्तदान किया। राकेश सोनटेके 18 साल के उम्र से वर्ष में दो या तीन बार रक्तदान करते हुए आ रहे हैं अपने अठारहवें जन्मदिन से यह परंपरा प्रारंभ कर आज भी उसे निभा रहे हैं। राकेश का कहना है कि पीड़ित मानवता की सेवा हेतु हम सभी को रक्तदान करना चाहिए, रक्तदान करने से शरीर स्वस्थ व रक्त शुद्ध होता हैं पुराना खून के निकलने पर नया रक्त 24घण्टे में बन जाता है रक्तदान करने से विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बच सकते हैं। रेडक्रास जिला संगठक चन्द्रशेखर पवार के बातों से प्रेरित होकर राकेश सोनटेके ने मृत्यु उपरांत शरीर को न जलाकर उसे मेडिकल कालेज में चिकित्सा पढ़ाई हेतु दान करने का निर्णय लिया और अपने 35वे जन्मदिन के उपलक्ष्य में घोषणा पत्र भरकर अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आदरणीय दिव्या मिश्रा मैडम जिलाधीश एवं अध्यक्ष रेडक्रास बालोद को सुपुर्द किया, इस अवसर पर उपस्थित जिलाधीश ने सोनटेके  को बधाई देते हुए कहा कि यह बहुत बड़ा कदम है दृढनिश्चय हो तो हर कोई इस कार्य को कर सकता , जिलाधीश ने अंगदान करने के लिए लोगों को जागरूक करने की बात कही । मृत्यु के पश्चात घर वाले बाॅडी जला देते हैं जिससे कोई लाभ नहीं मिलता, पर मेरी बाॅड़ी मेडिकल कालेज राजनांदगांव को दान में देंगे तो हजारों बच्चे इस शरीर का प्रयोग करके मेडिकल की पढ़ाई कर पाएंगे। जिला संगठक चन्द्रशेखर पवार रेडक्रास के माध्यम से लगातार लोगों को देहदान, नेत्रदान,व अंगदान करने प्रेरित कर रहे हे।
इस पुनीत कार्य के लिए रेडक्रास राज्य चेयरमैन रायपुर तोमन साहु, जिला चेयरमैन बालोद डॉ प्रदीप जैन, कमला वर्मा उप सभापति, रूपनारायण देशमुख कोषाध्यक्ष, दिनेश तापड़िया, शशिकला देशमुख, शरद ठाकुर, सीमा सुशील जामवन्ते, लिली पुष्पा इक्का, मधुमाला कौशल, कादम्बिनी यादव, संजय बंजारे, बाबी छतवाल, किशोर कराड़े ने ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button