डौंडी ब्लाक के यूवा साथी एवम ग्रामीण जन मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी के समक्ष कांग्रेस में हुए प्रवेश।

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। छत्तीसगढ़ शासन की महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया के प्रतिनिधि पीयूष सोनी के समक्ष डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी डौंडी ब्लॉक के ग्राम खुर्सीटिकुर (बेलोदा) में गत रात्रि कांग्रेस पार्टी के रीति नीति से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए।
मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी ने सभी को कांग्रेस का गमछा पहनाकर कांग्रेस परिवार में जुड़ने के लिए स्वागत एवम अभिनंदन किया। मंत्री प्रतिनिधि ने समस्त कार्यकर्ताओं को छत्तीसगढ़ शासन के जन कल्याणकारी योजनाओं को हर बूथ ,हर गांव तक पहुंचाने के लिए कहा तथा आगामी विधानसभा चुनाव में सभी को साथ में मिलकर काम करने को कहा। कांग्रेस पार्टी में सम्मिलित करने के लिए सेक्टर अध्यक्ष अरुण रावत जी एवम बूथ अध्यक्ष लखन सलाम के नेतृत्व में 30 से ज्यादा यूवा साथी एवम ग्रामीण जन कांग्रेस पार्टी में सम्मिलित हुए । कार्यक्रम में , ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कोमेश कोर्राम, अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य काशी निषाद जी, जनपद पंचायत अध्यक्ष बसंती दुग्गा, पार्षद पलटन भुआर्य, मीडिया प्रभारी रविकांत देशमुख, हेनिल दुग्गा, उपस्थित रहे ।