जिला अध्यक्ष ज़ुबैर अहमद लगातार जिले में कर रहे है दौरा कार्यक्रम।

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा- बालोद । अल्पसंख्यक विभाग कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेमन के आदेश अनुसार बालोद के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष जुबैर अहमद ने तार्री भरदा के मुस्लिम समाज के लोग से मुलाक़ात कर कार्यकारिणी गठन के लिए व छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के लोक कल्याण योजनाओ के बारे मे जानकारी दी।
जिसमे प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष जुबैर अहमद ,दल्ली राजहरा जमा मस्जिद सदर नयुम खान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शमीम सिद्दीकी वली खान मो निजामुद्दीन अंजुमन के सदर युसूफ रिज़वी,यंग कमेटी के सदर सलामुद्दीन कुरैशी लोकमान खान अकबर खान रमजान खान शाहिल खान नियाज खान कय्यूम खान असलम खान लतीफ खान हनीफ खान जमील खान व तमाम मुस्लिम समाज के लोग शामिल हो कर छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की लोक कल्याण योजनाओं की बातों को सुनकर सरकार के योजनाओं में अपना विश्वास जताते हुए कहां की छत्तीसगढ़ में 75 पार का नारा मुकम्मल कर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनाने की बात की ओर संघठन को आगे बढ़ाने की बात की गई।