छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

उपजिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रकांत कौशिक द्वारा नगर पालिका निर्वाचन क्षेत्र का किया निरीक्षण।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज /दल्ली राजहरा । नगर पालिका आम निर्वाचन रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय में उपजिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रकांत कौशिक द्वारा अध्यक्ष एवं पार्षदों के लिए दिए जा रहे नाम निर्देशन पत्रों के कक्ष का निरीक्षण किया गया एवं कार्यालय के बाहर बैरिकेडिंग्स लगाने के निर्देश दिए गए।  नगरी निकाय चुनाव के मददे नजर बीएसपी उच्चतर माध्यमिक क्रमांक 2 में बनाए गए मतगणना केंद्र एवं स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक ने पोलिंग पार्टियों के रवानगी स्थल, सामग्री वितरण स्थल, मतगणना कक्ष एवं स्ट्रांग रूम के अलावा वहां पर कार्मिकों व मतगणना एजेंटों को आने जाने की व्यवस्था से संबंधित रूट की एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए बैरिकेडिंग आदि की जानकारी, सफाई, विद्युत पेयजल, कैमरा इत्यादि व्यवस्था एवं आवश्यक स्थलों को तत्काल ठीक करने के निर्देश दिए l स्ट्रांग रूम स्थल निरीक्षण के दौरान सहायक रिटर्निग ऑफिसर दीपक चंद्राकर,भूपेंद्र वाडेकर, निर्वाचन शाखा के सहायक प्रोग्रामर सोनम, सहायक अभियंता सलीम सिद्दीकी, उप अभियंता भानु प्रकाश घोष नगर पालिका निर्वाचन के मुख्य लिपिक ऐलन चंद्राकर एवं विद्युत, पेयजल विभाग के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहेl

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button