दल्लीराजहरा निवासी संगीता फूलमालीजी ने देहदान करने कि घोषणा की।

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। नगर के पुराना बाजार दंतेश्वरी वार्ड दल्ली राजहरा निवासी दीपक फूलमाली कि पत्नी आयु.संगीता फूलमाली ज ने अपनी सुपुत्री इंदू बाम्बेश्वर के साथ दल्ली राजहरा से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय सम्मान प्राप्त संस्था महामानव मल्टीपर्पस सोसायटी भिलाई के कार्यालय में जाकर कर देहदान किये जाने कि घोषणा की।महामानव संस्था के अध्यक्ष आशीष चौहान व प्रभारी डा.संजय वालवांद्रे, संयोजक आयु. हीरा मेश्राम की काउंसिलिंग के माध्यम से महामानव मल्टीपर्पस सोसायटी भिलाई को एम्स रायपुर में देहदान करने की वसीयत सौंपी।बौद्ध समाज दल्ली राजहरा में उन्होंने देहदान किये जाने का अनुकरणीय उदाहरण समाज के समक्ष प्रस्तुत किया है। इस अवसर पर हरिकिशन भवते,अविनाशगांवडे,बुद्धप्रकाश मेश्राम, प्रबोध वासनिक, सुरेश खोब्रागढ़े,इंदु बाम्बेश्वर,नंदा चौहान उपस्थित थे। उपरोक्त जानकारी संस्था सचिव सुनीता पटेल द्वारा दी गई।