जनपद सदस्य संजय बैंस ग्राम पंचायत अरमुरकसा के प्राइमरी स्कूल पहुंच समर केंप का निरीक्षण किया। ।

भास्कर न्यूज24/वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। शासन के निर्देशानुसार सभी शासकीय विद्यालयों में समर केंप का आयोजन 20 मई से 31 मई तक किया जा रहा है ।जनपद सदस्य संजय बैंस अपने जनपद क्षेत्र के स्कूलों का निरीक्षण कर बच्चो के हौसला बड़ा रहे है। जनपद सदस्य संजय बैंस ग्राम पंचायत अरमुरकसा के प्राइमरी स्कूल पहुंच समर केंप का निरक्षण किया । विद्यार्थी चित्रकला ध्रुमपान निषेध पर चित्रकला कर रहे थे बच्चो के साथ बैठकर जनपद सदस्य ने बच्चो को चित्रकला की विधा के बारे में भी बताकर उनकी चित्रकला की तारीफ भी खूब किए उनके साथ ग्राम की सरपंच सरोज बाई बालेंद्र शिक्षा सीमित के हलघर गोरे भी उपस्थित रहे। जनपद सदस्य संजय बैंस के आगमन से शिक्षको के साथ विधार्थी गर्मजोशी के साथ अभिनंदन किए। संजय बैंस ने बताया की शासन की सोच ग्रामीण स्तर के बच्चो के प्रतिभा को निखारना है और हमारे शिक्षक बच्चो के साथ बच्चे बनकर इनकी प्रतिभा को निखार भी रहे है इनको प्लेटफार्म मिल रहा है अभी जो प्रतिभावान छात्र छात्राएं गांव के स्कूल से जिला और प्रदेश तक अपना जौहर भी इस समर केंप के माध्यम से दिखाएंगे। मैं इन सभी बच्चो के उज्वल भविष्य की शुभक्मानाए देता हु इनके साथ शिक्षाविद शमशेर खान जी भी उपस्थित रहे।