नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू के अथक प्रयास से माँ झरन मंदिर परिसर की सफाई हुई।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। माँ झरन मैय्या प्राचीन मंदिर में भारी बारिश के कारण समीप से बहने वाले नाले की बाढ़ से पूरे मंदिर परिसर में लगभग 6 फीट से ज्यादा पानी भर गया था पानी निकल जाने के पश्चात लगभग 1 से 2 फीट दलदली मंदिर प्रांगण में जमा हो गई थी इस दलदली को साफ करने के लिए नगरपालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू से आग्रह किया गया और बताया गया कि पिछले 25 वर्षों से श्री राम जानकी सेवा समिति कुसुमकसा से प्रतिवर्ष झरन मंदिर के जलकुंड से जल लेने के लिए आती है वस्तुस्थिति को देखते हुए संवेदनशील नपा अध्यक्ष ने पिछले तीन दिनों से नगरपालिका से प्रतिदिन 8-10 सफाई कर्मचारियों को सफाई हेतु लगाया जिससे आज मंदिर प्रांगण से संपूर्ण दलदली की सफाई हो गई।माँ झरन मैय्या मंदिर व जनकल्याण समिति के संरक्षक व मंदिर प्रभारी रमेश मित्तल अध्यक्ष महेश सहारे, उपाध्यक्ष सोहन भारद्वाज, सचिव नरोत्तम सागर, कोषाध्यक्ष आनंद साहू, संगठन मंत्री ठाकुर राम रावटे प्रचार प्रसार मंत्री मनीष पाठक एव मंदिर के सभी सदस्य गणों ने नगरपालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू के सार्थक प्रयास के लिए धन्यवाद व आभार व्यक्त करते हुए बताया कि मंदिर प्रांगण में पिछले 7-8 वर्षों से लगातार बारिश में पानी भर जाता था लेकिन किसी ने भी ऐसी पहल कभी नहीं की समिति को अपनी व्यवस्था करके ही कार्य करना पड़ता था हम पुनः अध्यक्ष का धन्यवाद करते हुए आशा करते हैं कि आने वाली बारिश से पहले इस बीएसपी के बारहमासी नाले में वाल का निर्माण हो ताकि पुनः भविष्य में मंदिर प्रांगण में ऐसी दुर्दशा ना हो।