छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें
वार्ड 13 घोड़ा मंदिर में आयोजित भजन कीर्तन कार्यक्रम में शामिल होंगे सासंद मोहन मंडावी।

भास्कर न्यूज25/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। सार्वजनिक हनुमान (घोड़ा) मंदीर समिति के पदाधिकरियों द्वारा सांसद मोहन मंडावी से मुलाकात किया एवं अयोध्या मे होने वाले राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष्य मे 22 जनवरी से दल्ली में आयोजित रामायण एवं भजन कीर्तन का कार्यक्रम में उन्हें आने आमन्त्रित किया । जिसमे सांसद द्वारा 25 जनवरी दोपहर 2:00 बजे मन्दिर प्रांगण मे आने की स्वीकृति प्रदान की।