छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

मोटर सायकल का पार्ट्स मिलने पर कबाड़ी संचालक नोहर मंडावी के विरूद्ध राजहरा पुलिस ने कार्यवाही कर भेजा जेल ।

भास्कर न्यूज 24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा।  मोटर सायकल का पार्ट्स मिलने पर कबाड़ी संचालक नोहर मंडावी के विरूद्ध राजहरा पुलिस ने कार्यवाही उसे जेल भेज दिया है । पुलिस अधीक्षक डॉ० जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक, नगर पुलिस अधीक्षक राजहरा राजेश बागड़े के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजहरा प्रभारी मुकेश सिंह के नेतृत्व सहायक उपनिरीक्षक कांताराम घिलेन्द्र एवं आरक्षक थाना राजहरा व सायबर सेल प्रभारी जोगेन्द्र साहू एवं टीम द्वारा चोरी के मोटर सायकल पार्ट्स को अवैध रूप से बिकी हेतु रखे थे। मुखबीर सूचना पर म ग्राम बिटाल मे स्थित कबाड़ी दुकान मे रेड किया गया तो मोटर सायकल के टुकड़े एवं विभिन्न पार्ट्स को अलग-अलग कर रखे थे जिसके संचालक का नाम पता पूछने पर नाम नोहर मंडावी पिता जोहर मंडावी उम्र 45 वर्ष निवासी बिटाल के कब्जे में रखे मोटर सायकलों के कलपुर्जे जिसमें अल्टीनेटर, क्लब हब, कलच प्लेट, प्रेसर प्लेट, कलच कवर, स्टार गाडी की इंजन, रिंग, सामने का साकब, होण्डा की चेम्बर, ड्रम, होण्डा की स्पाकेट, हेड, पिस्टन, टरबो मोटर, हेण्डल ब्रेक, ब्रेक प्लेट, तीन नग मोटर सायकल की चक्का टायर टीव लगा हुआ एवं लोहे की मोटा पाइप तीन टुकडो मे एवं पाईप, एक नग गैस कटर सिलेण्डर एवं अन्य कबाड़ किमत लगभग 15,000 रूपये को चोरी की सामान को कब्जे मे रखना पाये जाने से धारा 41 (1+4) जाफौ / 379 भादवि के तहत आरोपी नोहर मंडावी को हिरासत में लेकर कार्यवाही किया गया। तथा आरोपी के विरूद्ध पृथक से धारा 151/107,116 (3) जाफौ के तहत कार्यवाही कर जेल दाखिल किया गया।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button
preload imagepreload image