छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत नगर पंचायत चिखलाकसा क्षेत्रान्तर्गत वार्ड 04 में दुर्गा मंच में आयोजित किया गया।

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत नगर पंचायत चिखलाकसा क्षेत्रान्तर्गत वार्ड क 04 में जयस्तंभ चौक दुर्गा मंच में आयोजित किया गया। जिसमें भारत सरकार का विकसित भारत का रथ पहुंच कर डिजिटलस्कीन के द्वारा भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी गई।

संकल्प शिविर में शासन की विभिन्न विभाग स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, महिला बाल विकास विभाग, आयुष विभाग, कृषि विभाग, छ.ग.रा. ग्रामीण बैंक एवं नगर पंचायत सम्मिलित हुए। जिसमें शासन की योजना आयुष्मानकार्ड, आधारकार्ड, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा, प्रधानमंत्री स्वनिधि, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री मुद्रालोन, प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी दी गई एवं योजना से लाभांवित हितग्राहियो को प्रशस्ति का मुख्य अतिथि द्वारा प्रदाय किया गया। संकल्प शिविर में स्वास्थ्य विभाग एवं आयुषविभाग द्वारा नागरिकों को निःशुल्क जांच एवं औषधि वितरण किया गया। उज्जवला योजना के तहत लाभांवित महिलाओं को गैस कनेक्शन प्रदान किया गया एवं आयुष्मान योजना के तहत लांभांवित हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण किया गया। महिला एवं बाल विकास द्वारा गर्भवती महिलाओं एवं नन्हे बच्चो को पौष्टिक व्यंजन बनाकर खिलाया गया तथा बेहतर स्वास्थ्य के लिए बेहतर भोजन ग्रहण किये जाने की जानकारी दी गई। संकल्प शिविर में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यकम धरती कहे पुकार एवं कला जत्था के माध्यम से शासन की योजनाओं की जानकारी प्रदाय किया गया। विकसित भारत संकल्प शिविर में मुख्य अतिथि सुदेश सिंह भाजपा जिला कोषाध्यक्ष, मनीष झा डौण्डीमंडल अध्यक्ष, राकेश द्विवेदी दल्लीराजहरा मंडल अध्यक्ष, भरतभाई पटेल सांसद प्रतिनिधि एंव देवेन्द्र माहला प्रदेश उपाध्यक्ष अनुसूचित जनजाति मोर्चा, उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता भिखी मसिया अध्यक्ष नगर पंचायत चिखलाकसा, अरविंदनाथ योगी मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत चिखलाकसा द्वारा किया गया। कार्यकम का मंच संचालन जी.आर.सोरी व्याख्याता एवं पुसन कुमार साहू व्याख्याता तथा संकल्प शिविर कार्यकम का आभार प्रकट अब्दुल इब्राहिम सैयय्द उपाध्यक्ष नगर पंचायत चिखलाकसा द्वारा किया गया। संकल्प शिविर में ‘पार्षद में संगीता साहू, ताराचंद पाथोडे, शांति रावटे, तिहारू आर्य, कुन्ती देवागंन, वेंकटराव, नूतनदारा, सुनिता गुप्ता, श्रीमती लीला उड़सेना, विमला जैन साथ ही राजू रावते, बृजमणि यादव, सुभाषचंद्र शर्मा, आसोबाई, विजय डड़सेना एवं उप अभियंता राकेश कुमार पाठक सहित नगर पंचायत के समस्त कर्मचारी उपस्थित हुए।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button
preload imagepreload image