छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें
नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी रवि जायसवाल द्वारा वार्ड क्रमांक 6 व् 07 में डोर टू डोर जनसम्पर्क कर विजय दिलाने बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया।

भास्कर न्यूज 24/ वीरेंद्र भारद्वाज /दल्लीराजहरा।
नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी रवि जायसवाल द्वारा वार्ड क्रमांक 6 व् 07 में डोर टू डोर जनसम्पर्क करते हुए अध्यक्ष पद हेतु स्वयं को एवं पार्षद पद हेतु वार्ड 6 की कांग्रेस पार्टी के पार्षद सुमरित उर्वशा एवम् पार्षद प्रत्याशी विजय लक्ष्मी को प्रचंड मतों से विजयी बनाने की अपील की। जनसंपर्क दौरान मुख्य रूप से नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष शिबू नायर , प्रमोद तिवारी, श्रीनिवास राव, पूर्व पार्षद बृजमोहन ,तिलक मानकर, विजय जोगदंड , प्रदीप , जावेद , जेबा कुरैशी , संगीता नायर , परितोष हंसपाल , भरत देवांगन , अयान , नीरज , दिनेश ,किरण सिंह, सिद्धार्थ , निहाल एवं बड़ी संख्या में कांग्रेसी सम्मिलित हुए ।