डौन्डी नगर पंचायत चुनाव में भाजपा के पक्ष में जबरदस्त माहौल बनता दिख रहा है- रुपेश नायक( मंडल अध्यक्ष)

भास्कर न्यूज़ 24 /वीरेंद्र भारद्वाज/ डोंडी नगरपंचायत चुनाव में भाजपा के पक्ष में जबरदस्त माहौल बनता दिख रहा है।
शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं जैसे महातारी योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना ने लोगों के बीच भाजपा के प्रति आकर्षण बढ़ाया है। इन योजनाओं का लाभ उठाने वाले लोग भाजपा के प्रति आभारी हैं और उन्हें लगता है कि भाजपा की नीतियां उनके लिए फायदेमंद हैं ।भाजपा के डोंडी मंडल अध्यक्ष रुपेश नायक ने भी इन योजनाओं को अपनी बड़ी उपलब्धि बताया है और कहा है कि इन योजनाओं ने लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाया है। उन्होंने यह भी कहा है कि भाजपा की नीतियां गरीबों और वंचितों के लिए हैं और उन्हें मदद करने के लिए हमेशा तैयार हैं ।भाजपा के वरिष्ठ नेता स्व मदन जैन के बेटे विशाल जैन ने कहा की डोंडी नगर पंचायत में भाजपा का अगर अध्यक्ष बनता है तो नगर को विकसित करने के साथ-साथ यहां के लोगों को रोजगार के साधन भी उपलब्ध कराए जाएंगे. महिलाओं को स्वावलंबी बनाने को लेकर भी काम किया जाएगा आदिवासी ब्लॉक होने की वजह से डोंडी नगर में रोजगार मूलक कार्य कराने मांग की जावेगी नगर के व्यापारी हितो के लिए भी मास्टरप्लान बनाया जावेगा . उन्होंने कहा कि डोंडी का विकास भारतीय जनता पार्टी के हाथों में ही संभव है, इसलिए डोंडी के सभी मतदाता भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष और पार्षदो के प्रत्याशियों के पक्ष में वोट डालें.भाजपा के वरिष्ठ नेता दिनेश अग्रवाल, मनीष झा, रामनारायण धनकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर धरातल पर काम करने की नसीहत दी. इसी बीच दोनों नेताओं ने कार्यकर्ताओं से सांय सरकार और मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लोगों को तक अधिक से अधिक पहुंचाने की अपील की है.उन्होंने ने कहा की पूर्ववर्ती कांग्रेस के सरकार की गलत नीतियों के चलते विकास की गति रुक गई थीं जो की अब भाजपा के नीतियों से नगर का विकास होगा ।इस चुनाव में भाजपा के उम्मीदवारों ने भी इन योजनाओं को अपने चुनाव अभियान में शामिल किया है और लोगों को बताया है कि कैसे इन योजनाओं ने उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाया है। उन्होंने यह भी कहा है कि अगर वे चुनाव जीतते हैं तो वे इन योजनाओं को और भी मजबूत बनाने के लिए काम करेंगे ।