छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल किल्लेकोडा में तंबाकू दिवस का आयोजन।

भास्कर न्यूज24/वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। वनांचल क्षेत्र में स्थित शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल किल्लेकोडा में तंबाकू दिवस का आयोजन अजय मुखर्जी प्राचार्य के संरक्षण में तथा सी. जी. पटेल व्याख्याता के निर्देशन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए  श्री पटेल ने कहा कि- आज की तारीख में बहुतायत पैमाने पर हमारे युवा पीढ़ी नशा का सेवन करने लगे हैं। उनमें से एक नशा तंबाकू का है, अतः हमें उनसे बचने का प्रयास करना चाहिए। वाय. एस. मरकाम वरिष्ठ व्याख्याता ने कहा कि- तंबाकू का सेवन भयावह बीमारी को आमंत्रित करता है अतः उससे दूरी बनाए रखना आवश्यक है। कार्यक्रम का सफल संचालन व संपादन डा.बी. एल. साहसी व्याख़्याता ने किया। संचालन के दौरान उन्होंने कहा कि- तम्बाकू सेवन करने वालों को अधिकांशतःकैंसर की बीमारी होती है। जो पूरे जीवन काल को समाप्त कर देता है,अतः हमें अपने परिवार, ग्राम, व समाज को जागृत करने की महती आवश्यकता है। ऐसे गंभीर बीमारी से हमें दूरी बनाए रखना नितांत आवश्यक है प्राचार्य ने कहा कि तंबाकू का सेवन करने वालों को सावधान हो जाना चाहिए कि, इससे जो गंभीर बीमारी होती है वह हमारे परिवार, समाज सभी को प्रभावित करने के साथ-साथ भयावह स्थिति पैदा कर देती है ।अतः हम सबको इस नशा के प्रति मिलजुल कर लोगों को समझाने और जागृत करने के लिए एक अभियान चलाने की आवश्यकता है। तत्पश्चात छात्र-छात्राओं को पटेल सर द्वारा शपथ ग्रहण करवाया गया ।अंत में आभार प्रदर्शन जी. पटेल व्याख्याता ने किया। इस अवसर पर समस्त स्टाफ उपस्थित थे जिनमें सर्वप्रथम जे.पी. बांधव व्याख्याता, हमेंद्र साहू व्याख्याता , त्रिजला ठाकुर ,ललित देवहारी ,श्रवण यादव, खगेश ठाकुर तथा कुशल देवदास आदि उपस्थित थे।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button