छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

खेलबो राजहरा फाउंडेशन के द्वारा आयोजित रात्रि कालीन क्रिकेट टूर्नामेंट राजहरा प्रीमियर लीग सीजन 4 के आयोजन में 9 वे दिन शनिवार को पहला मैच आर जे यूनाइटेड और राजहरा इंडियन के मध्य खेला गया।

भास्कर न्यूज 24/सागर गनीर/दल्लीराजहरा-

खेलबो राजहरा फाउंडेशन के द्वारा आयोजित रात्रि कालीन क्रिकेट टूर्नामेंट राजहरा प्रीमियर लीग सीजन 4 के आयोजन में 9 वे दिन शनिवार को पहला मैच आर जे यूनाइटेड और राजहरा इंडियन के मध्य खेला गया।राजहरा इंडियन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में100 रन बनाए 9 विकेट खोकर , वही 100 रन का पीछा करते हुए आर जे यूनाइटेड 9.1ओवर में 103 रन बनाए और आर जे यूनाइटेड यह मैच 6 विकेट से जीत लिया।।और आर जे यूनाइटेड अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज दानिश को मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार दिया गया।।

 

दूसरा मैच

एम जे वारियर्स और थंडर थ्री के मध्य खेला गया।।थंडर थ्री ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने फैसला लिया एम जे वारियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 105 रन बनाए 10 विकेट खोकर105 रन का पीछा करते हुए आर थंडर थ्री ने यह मैच एक तरफा अपने नाम किया और यह मैच 8 विकेट से जीत लिया,,थंडर थ्री के ओपनर बल्लेबाज योगेंद्र ने धुआधार बल्लेबाजी की और 56 रन बनाए मात्र 16 बॉल में और दूसरी बार योगेंद्र मैन ऑफ द मैच वाले खिलाड़ी बने।।

तीसरा मैच

स्काई राइडर और राजहरा इंडियन के मध्य हुआ राजहरा इंडियन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 7 विकेट पर 123 रन बनाए

123 रन का पीछा करते हुए स्काई राइडर 91 रन पर पूरी टीम ऑल आउट हो गई और इस प्रकार राजहरा इंडियन यह मैच 32 रन से जीत लिया राजहरा इंडियन के कपिल नायडू ने ऑल राउंडर प्रदर्शन किया 16 रन बनाए साथ ही 2 विकेट हासिल किए इसलिए कपिल नायडू को मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार दिया गया।।

अंपायर की भूमिका बादल तिवारी,मो फरीद ने किया ,स्कोरर सूरज दास व यश जैन ने संभाला वही कमेंट्री की जिम्मेदारी भूपेंद्र श्रीवास ने बखूबी से निभा रहे है।।इस टूर्नामेंट के विशेष सहयोगी विशाल मोटवानी,विनोद जैन, डॉ अशोक ठाकुर,महावीर चोपड़ा,पप्पू पंजवानी आदि है खेलबो राजहरा फाउंडेशन के सदस्य संजय साहनी,विपिन जैन,भूपेंद्र श्रीवास,सूरज दास,बादल तिवारी,मो इमरान,शादाब,यश जैन,रविश जैन आदि हैं

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button