शहीद वीरनारायण सिंह व्यायाम शाला के खिलाड़ियों ने छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित दुर्ग संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़ ओलंपिक के अंतर्गत आयोजित रस्सा खींच प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में जीता ख़िताब।

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्ली राजहरा। शहीद वीरनारायण सिंह व्यायाम शाला के खिलाड़ियों ने छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित दुर्ग संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़ ओलंपिक के अंतर्गत आयोजित रस्सा खींच प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में चैंपियन का ख़िताब जीता है । अब बालोद जिला के दल्ली राजहरा की टीम छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ ओलंपिक के अंतर्गत आने वाले रस्सा खींच प्रतियोगिता के राज्य स्तर पर आयोजित सभी संभाग स्तरीय चैंपियन टीम के बीच मुकाबला के लिए चयनित किया गया है। 15 सितंबर को दुर्ग के समीपस्थ ग्राम पुरई में आयोजित दुर्ग संभाग स्तरीय रास्सा खींच प्रतियोगिता में दुर्ग संभाग के अंतर्गत आने वाले सभी जिला के टीमों ने भाग लिया था। जिसमें बालोद जिला की टीम में चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा वीर हनुमान अवार्ड से नवाजे गए टीम के कोच हरिनाथ ने बताया कि बालोद जिला के दल्ली राजहरा की टीम अपने बालोद जिला का प्रतिनिधित्व करते हुए दुर्ग संभाग स्तरीय शासन की प्रतियोगिता में चैंपियन बन बालोद जिला ही नहीं दल्ली राजहरा को गौरवान्वित किया है आने वाले दिनों में भी यह टीम पूरी मजबूती से राज्य स्तर पर होने वाले राज्य स्तरीय रास्सा खींच प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करते हुए चैंपियन बनेगी। रस्सा खींच टीम के चैंपियन बनने वाले टीम के कोच वीर हनुमान अवॉर्डी हरिनाथ के अलावा प्रमुख सदस्यों में ऋतू कुमार साहू,प्रकाश बक्शी,रणवीर सिंह नायक,भूपेश सिंह नायक,लक्ष्मण दास मानिकपुरी,उमेश यादव, दीपक साहू,संजय पटेल,रवि बग्गा,बलराम शामिल हैं। दल्ली राजहरा नगर पालिका की टीम के दुर्ग संभाग चैंपियन बनने पर उन्हें दल्ली राजहरा नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर ने बधाई प्रेषित कर उज्जवल भविष्य की कामना की है।