छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें
दल्लीराजहरा में लगातार बढ़ रहे डेंगू के रोकथाम हेतु पानी मे पनपने वाले लार्वा के सफाई हेतु नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर ने सफाई मित्रों के साथ स्वय वार्डों का भ्रमण कर विभिन्न वार्डों में कराए दवा का छिड़काव।

भास्कर न्यूज/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। लौह अयस्क नगरी दल्ली राजहरा में लगातार बढ़ रहे डेंगू के रोकथाम के हेतु पानी मे पनपने वाले लार्वा के सफाई हेतु नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर ने सफाई मित्रों के साथ स्वयम वार्डों का भ्रमण कर टीम को आदेशित करते हुए दवा का विभिन्न वार्डों में छिड़काव करवाया जा रहा है , ताकि लार्वा के सफाई से बढ़ते डेंगू को रोका जा सके । गुरुवार को वार्ड नंबर 4 एवम 22 में दवाई का छिडकाव किया गया। इसके पूर्व भी आधा दर्जन से अधिक वार्डों में मच्छरों के रोकथाम और उसके लार्वा को मारने दवाई का छिड़काव किया जा चुका है।