छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

नगर पालिका दल्लीराजहरा में हर घर तिरंगा अभियान का शुभारंभ।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा में छत्तीसगढ़ शासन, संस्कृति विभाग, नवा रायपुर अटल नगर के दिशा निर्देश अनुसार नपाध्यक्ष तोरण लाल साहू के मार्गदर्शन एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेंद्र वार्डेकर के आदेशानुसार  2- 15 अगस्त 2025 तक चलने वाले अभियान में तिरंगा रैली का आयोजन कर शुभारंभ किया गया। इस अभियान के अंतर्गत 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 2 से 15 अगस्त तक तीन चरणों में (प्रथम चरण दिनांक 02 से 08 अगस्त तक, द्वितीय चरण दिनांक 09 से 12 अगस्त तक, तृतीय चरण दिनांक 13 से 15 अगस्त तक) किया जाना है जो की “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता” : स्वतंत्रता का उत्सव ,स्वच्छता के संग के थीम पर आधारित होगा। इस अभियान के अंतर्गत समस्त भारतीय नागरिकों को राष्ट्रीय ध्वज अपने घर पर फहराने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस अवसर पर आयोजित रैली में स्वास्थ्य अधिकारी रामगोपाल चंद्राकर, निकाय के अधिकारी व कर्मचारी, पीआईयू विक्रांत कुमार साहू एवं समस्त स्वच्छता दीदियों के साथ बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button