छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के तत्वाधान में एक दिवसीय प्रादेशिक पत्रकार सम्मेलन का आयोजन 27 सितम्बर को रायपुर में ।

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के तत्वाधान में एक दिवसीय प्रादेशिक पत्रकार सम्मेलन का आयोजन 27 सितम्बर को निरंजन धर्मशाला भवन रायपुर में आयोजित किया गया है। सुबह 10 बजे छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे और दोपहर से शाम 5 बजे तक वरिष्ठ संपादको का संबोधन किया जायेगा। उक्त जानकारी देते हुए श्रमजीवी पत्रकार संघ दल्ली राजहरा के ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र भारद्वाज ने बताया इस एक दिवसीय पत्रकार सम्मेलन व परिचर्चा में छत्तीसगढ़ के विकास व समस्याओं पर चर्चा, पत्रकार जगत से संबंधित विभिन्न मुद्दो पर चर्चा सहित पत्रकार साथियो की समस्याओं के निदान में सार्थक पहल का प्रयास किया जायेगा। इस अवसर पर उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए पत्रकार साथियो का सम्मान भी किया जायेगा। श्री भारद्वाज ने सभी डौण्डी दल्ली राजहरा क्षेत्र के पत्रकारो को इस सम्मेलन में शामिल होने की अपील किया है।