ग्राम बिटाल के उचित मूल्य के दुकान से दस हजार रुपए कीमत के राशन की चोरी, पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ किया मामला दर्ज।

भास्कर न्यूज24/वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। लौह अयस्क नगरी दल्लीराजहरा से लगभग 6 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम बिटाल के उचित मूल्य की दुकान में अज्ञात चोरों द्वारा लगभग ₹10,000 राशन सामान की चोरी कर ली गई। राजहरा पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 380,457 के तहत मामला दर्ज किया है। ग्राम पंचायत बिटाल में सचिव के पद पर कार्यरत सदाराम भंडारी ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि ग्राम पंचायत बिटाल के अंतर्गत सहकारी उचित मूल्य की दुकान संचालित है, दुकान में 23 मई को शक्कर ,चावल तथा नमक व मिट्टीतेल खाद्य सामान आया हुआ था, जिसमें सहकारी उचित मूल्य दुकान का सेल्समेन सोनू राम पुरामे द्वारा दो दिन खाद्य शक्कर, चावल, नमक व मिट्टीतेल का वितरण किया गया था। 25 मई को शाम करीबन 06.00 तक खाद्य सामान वितरण करने के पश्चात दुकान में ताला लगा कर चला गया। 26 मई को सेल्स मेन सोनू राम द्वारा सुबह करीबन 09.30 बजे खाद्य सामान वितरण करने दुकान आया तो देखा कि दुकान के सामने का दरवाजा में लगा ताला टुआ हुआ है । सूचना देने पर मेरे द्वारा जाकर देखा तो दुकान में रखा 5 बोरी शक्कर एवं 10 बोरी चावल जुमला कीमत 9250 रूपये को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है।