छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

अपने आसपास पेड़ लगाकर उसके बड़े होते देखभाल करे,दल्लीराजहरा खदान प्रबंधन पर्यावरण की रक्षा की दिशा में हर सम्भव प्रयास करता रहा है-गहरवार (सीजीएम)

भास्कर न्यूज24/वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा

5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के तहत् पर्यावरण विभाग लौह अयस्क समूह द्वारा मुख्य महाप्रबंधक (खदान) लौह अयस्क समूह, दल्लीराजहरा आर.बी. गहरवार के मार्गदर्शन में लौह अयस्क समूह में तक अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आयोजन के तहत् माइंस ऑफिस परिसर राजहरा में आर.बी. गहरवार, मुख्यमहाप्रबंधक (खदान) ने पर्यावरण झण्डारोहण करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया तथा कर्मचारियों एवं अधिकारियों को पर्यावरण संरक्षण हेतु हरित शपथ दिलायी। मुख्यमहाप्रबंधक ने अपने उद्बोधन में कहा कि सतत् हो रहे औद्योगीकरण और मशीनीकरण के कारण पर्यावरण को लगातार बहुत नुकसान हो रहा है। हमारे गैर जिम्मेदार जीवनशैली ने आज पर्यावरण को अत्यंत नुकसान पहुंचाया है, जो कि हमारे जीवन के लिए बड़ी समस्या बनकर सामने आ रही है। इसलिए हमारा कर्तव्य बनता है कि हर व्यक्ति पर्यावरण के लिए जो कुछ कर सकता है, वह अवश्य करे। कम से कम अपने आसपास पेड़ लगाकर उसके बड़े होते तक उसकी देखभाल करे। दल्लीराजहरा खदान प्रबंधन पर्यावरण की रक्षा की दिशा में हर सम्भव प्रयास करता रहा है।
लौह अयस्क समूह भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन द्वारा जनमानस में पर्यावरण जागरूकता के लिए समय-समय पर विभिन्न कार्य करते आ रहा है। इसी कम में आज माइन्स ऑफिस चौक से टाउनशिप में बालक और बालिकाओं के लिये पर्यावरण जागरूकता दौड़ करवाई गई। पर्यावरण जागरूकता दौड़ को श्री आर.बी. गहरवार, मुख्यमहाप्रबंधक (खदान), सी. चिन्ताला, महाप्रबंधक प्रभारी-राजहरा, श्री पी. शिरपुरकर, महाप्रबंधक प्रभारी-दल्ली ने झण्डा दिखाकर आरम्भ किया। इस दौड. में 8 से 17 वर्ष की आयु के लगभग 300 बच्चों ने भाग लिया। इस जागरूकता दौड़ में बालक वर्ग 8-11 वर्ष में साहिल प्रथम, हिमांशु द्वितीय, योगेश तृतीय, 12-14 वर्ष में योगेन्द्र प्रथम, मयंक देवांगन द्वितीय, पिंटू तृतीय, 15-17 वर्ष में हिमांशु प्रथम, ऐश्वर्य द्वितीय, नितिन नाग तृतीय, बालिका वर्ग 8-11 वर्ष में मिताली प्रथम, ट्विंकल द्वितीय, जिज्ञासा तृतीय, 12-14 वर्ष में दिव्या प्रथम, अरशिन द्वितीय, जानवी तृतीय, 15-17 वर्ष में अश्विन प्रथम, कविता द्वितीय, ज्योति तृतीय स्थान प्राप्त किये। सभी विजेता बच्चों के साथ-साथ अन्य सभी प्रतिभागी बच्चों को भी सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। इस साल का विश्व पर्यावरण का थीम “Land restoration, desertification and drought resilience” यानि ‘भूमि का पुर्नोद्धार, मरूस्थलीकरण और सूखे से निपटने की शक्ति’ है। इस साल विश्व पर्यावरण दिवस की मेजबानी (होस्टिंग) सउदी अरेबिया कर रहा है। आज के समय में भूमि के पुर्णोद्धार, मरूस्थलीकरण और सूखे से निपटने के लिए सर्वाधिक आवश्यकता है कि अधिक से अधिक पेड लगाए जाएँ तथा अपनी इस धरती को हरा-भरा बनाया जाए.लौह अयस्क प्रबंधन द्वारा न केवल दल्लीराजहरा में अपितु आसपास के क्षेत्रों में भी पर्यावरण जागरूकता हेतु कार्य किया जाता है। इसी कड़ी में दल्ली राजहरा से 8 किमी दूर ग्राम भर्रीटोला में पर्यावरण विभाग के सहयोग से ग्रामीणों द्वारा आम, आंवला, नीम, कटहल, अमरुद, बेल, जामुन, गुलमोहर आदि फलदार व फूलदार वृक्षों का रोपण किया गया। साथ ही ग्राम के बच्चों द्वारा पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली गई। इसके अतिरिक्त पर्यावरण विभाग द्वारा लौह अयस्क समूह के अनेक कार्यालयों एवं टाउनशिप के अनेक स्थानों पर पोस्टर- बैनर प्रदर्शित कर पर्यावरण जागरूकता अभियान चलाया गया तथा ध्वनि विस्तारक यन्त्र के माध्यम से पर्यावरण जागरूकता सन्देश प्रसारित किया गया। कार्यकम में विशेष रूप से सर्व श्री सी. चिन्ताला, महाप्रबंधक प्रभारी-राजहरा, श्री पी. शिरपुरकर महाप्रबंधक प्रभारी-दल्ली उपमहाप्रबंधक, राकेश कुमार, खदान प्रबंधक-राजहरा, बिपिन कुमार, इमैन्युअल रॉय, चन्द्रभूषण, आर. के. बैनर्जी, नितेश क्षत्री, शैलेष त्रिपाठी, श्री एस. के. व्यास, एस.एस. रघुवंशी, श्री राहुल ठाकुर, श्री राजेन्द्र बेहरा, गौतम बेरा, प्रकाश क्षत्री आदि उपस्थित थे। इस कार्यकम का संचालन राम कापरे द्वारा किया गया एवं तथा श्री ए.के. सार्वे, उपप्रबंधक पर्यावरण द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में धनराज साहू, रूपराम वर्मा, बिहारी लाला वर्मा, राजेश कुमार देवांगन, ए.एन. मिश्रा एवं राजहरा नगर के समस्त खेल प्रशिक्षकों का विशेष सहयोग रहा, साथ ही साथ प्रशिक्षण, सुरक्षा एवं पर्यावरण विभाग के समस्त कर्मचारियों एवं ट्रेड अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं ने इस कार्यक्रम के सफल बनाने के लिए अपना योगदान दिया।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button