भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर द्वारा बोर पंप मेकनिको को अपने जन्मदिन के अवसर पर टूल्स किट वितरण किया।

भास्कर न्यूज24/वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सैकड़ों कार्यकर्ता अपने नेता के जन्मदिन मनाने के लिए एकत्रित हुए और सब जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता अपने नेता के लिए केक लेकर आए देवलाल ठाकुर अपने जन्मदिन की शुरवात पूजा अर्चना कर पौधारोपण कर दिन की शुरुवात किए। कुसुमकसा के जनपद सदस्य संजय बैस के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता और क्षेत्र के सरपंच गर्म जोशी के साथ स्वागत किए कार्यकर्ताओं द्वारा फूल माला से लाद कर कार्यक्रम स्थल पर रैली के माध्यम से ले गए। कार्यक्रम में देवलाल ठाकुर द्वारा बोर पंप मेकनिको को अपने जन्मदिन के अवसर पर टूल्स किट वितरण किए। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने कहा की मेरे जीवन की शुरवात बोर पंप गाड़ी से अपने कैरियर प्रारंभ किया था इसलिए आज अपने जन्मदिन के अवसर पर इनके बीच मना रहा हु मेरे कार्यकता और इस क्षेत्र के जनपद सदस्य संजय बैंस का आभार व्यक्त करता हु की आज मेरे जन्मदिन के खास मौके को यादगार बनाया जनपद सदस्य संजय बैंस ने कहा की देवलाल ठाकुर इस क्षेत्र के सिर्फ नेता ही नही बल्कि इस क्षेत्र की ताकत है अपने कुशल नेतृत्व से लाखो रुपए की विकास की सौगात दे रहे है हमारे किसान भाइयों के खेत में पानी पहुंचे इस उद्देश्य से लिपट अरिकेशन के माध्यम से ग्राम पंचायत भरीटोला में दस लाख रुपए और ग्राम पंचायत धुर्वाटोला में दस लाख रुपए स्वीकृति कराकर किसानों का सम्मान बड़ाया है शिक्षा के क्षेत्र में हाई स्कूल कुसुमकसा और ग्राम पंचायत बिटाल में भी दस लाख रुपए स्वीकृति किए युवाओं के लिए कई ग्राम पंचायत में ओपन जीम के लिए स्वीकृति कराए मैं पूरा क्षेत्र के तरफ से आपका आभार मानता हु इस अवसर पर सरपंच शिव राम सिंदरामे सरपंच गणेश श्वेता संतोष जैन मोनू गुप्ता वीरेंद्र सिन्हा कमलकांत साहू जावेद खान बब्बू जेठवानी कमलेश्वर सिन्हा पोषण धनकर दिनेश जैन दीपक यादव नरेंद्र परिहार सहित सकोड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।