छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

खेलों के सर्वांगीण विकास एवं खिलाड़ियों को बेहतर अवसर व माहौल उपलब्ध कराने के लिए राजहरा माइंस प्रबंधन के साथ बीएसपी प्रतिबद्ध है-मुख्य महाप्रबन्धक

भास्कर न्यूज24/वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा ।

23 जून अन्तर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस पर बालोद जिला ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा दल्लीराजहरा के मार्शल आर्ट क्लब भवन में विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारियों के साथ ओलंपिक दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राजहरा खदान समूह के सीजीएम श्आर.बी.गहरवार उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बालोद जिला ओलंपिक एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री लखन कुमार साहू ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में बालोद जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष एवं नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर, बालोद जिला खो-खो संघ के अध्यक्ष आशुतोष माथुर एवं टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र व्यास तथा विशेष अतिथि के रूप में बालोद जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष शेखर गुप्ता, छत्तीसगढ़ स्टेंन्थ लिफ्टिंग संघ के महासचिव हरि नाथ , राजहरा फुटबॉल एसोसिएशन के राजेंद्र बेहरा एवं त्रिनाथ नायडू उपस्थित हुए। सर्वप्रथम अतिथियों का मार्शल आर्ट क्लब के खिलाड़ियों ने पुष्पहार से स्वागत किया। इस अवसर पर उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री गहरवाल ने कहा कि खेलों के सर्वांगीण विकास एवं खिलाड़ियों को बेहतर अवसर एवं माहौल उपलब्ध कराने के लिए राजहरा माइंस प्रबंधन के साथ बीएसपी प्रतिबद्ध है। दल्लीराजहरा को उच्च श्रेणी के लौह अयस्क के साथ अच्छे खेल एवं खिलाड़ियों के लिए भी जाना जाता है। नगर पालिका अध्यक्ष एवं बालोद जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष शीबू नायर ने कहा कि नगर के खेल मैदानों में भी सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। ओलंपिक दिवस के अवसर पर मार्शल आर्ट क्लब के खिलाड़ियों ने जूड़ो, कराते, म्यूथाई एवं कलारीपयट्टू की विभिन्न विधाओं का प्रदर्शन किया।कार्यक्रम का संचालन बालोद जिला ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव अनिल खोबरागड़े एवं आभार प्रदर्शन बालोद के किशोर नाथ योगी ने किया । इस दौरान बालोद जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव सुरेश वर्मा,वालीबाल संघ के वीरेंद्र पटले, बालोद जिला ताइक्वांडो संघ की अध्यक्ष हरबंस कौर, बालोद जिला कलरीपयट्टू एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल खोबरागड़े , बालोद जिला कराते संघ के सचिव लखन कुमार साहू , बालोद जिला जूड़ो संघ के अध्यक्ष प्रणव शंकर साहू , बालोद जिला ओलंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मोनिष राऊत (गुरूर), संयुक्त सचिव व्यंकट राव, सह सचिव विमलेश साहू (लाटाबोड़), प्रवीण नोन्हारे (अर्जुदा)सदस्य गण स्वपन बेरा, रामनारायण धनकर (डौंडी) आदि उपस्थित थे।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button