शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कुआगोंदी की शिक्षिका शिल्पी राय ने शत वृक्षम अभियान के तहत तीन सौ वृक्षों का रोपण विभिन्न शालाओ व परिसरों में किया।

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। डौंडी विकास खंड अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कुआगोंदी की शिक्षिका शिल्पी राय ने शत वृक्षम अभियान के तहत तीन सौ वृक्षों का रोपण विभिन्न शालाओ,परिसरों में किया साथ ही साथ वृक्ष मित्र की भी नियुक्ति की।
शिल्पी राय ने बताया कि विकास खण्ड डौंडी की शासकीय शालाओं में कुआगोन्दी,पथराटोला, खैरवाही, सेजस खलारी, सुरडोंगर,झुरहाटोला,क्रीड़ा परिसर डोंडी ,आवासीय परिसर तथा दल्ली राजहरा में चौपाटी, बीएसपी व्यायाम शाला, बालोद के कला केंद्र सहित अन्य परिसरों में वृक्षारोपण किया गया। तथा वृक्षों को सहेजने व सुरक्षित रखने बांस की जाली लगाए गए तथा देखभाल के लिए वृक्ष मित्र की भी नियुक्ति की गई है।
इन्होंने बताया कि वृक्षारोपण वर्तमान समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। यदि हमें स्वच्छ जल, शुद्ध वायु और उपजाऊ मिट्टी चाहिए तो ज्यादा से पेड़ लगाने होंगे। यह समझना होगा कि वृक्ष किसी बुजुर्ग की तरह समाज के हित का संरक्षण करते हैं। जिस गति से पर्यावरण का हनन किया जा रहा है, उस गति से पयर्यावरण का संरक्षण नहीं हो पा रहा है। वर्तमान में भीषण गर्मी एवं तेजी से हो रहे जलवायु परिवर्तन को देखते हुए मैंने कम से कम सौ पौधे लगाने का लक्ष्य बनाया था,और इस ओर अग्रसित होते हुए तीन सौ पौधे लगाए जा चुके है जिनमें आम, कटहल, बेल, अमरूद, आंवला, हरड़, बहेड़ा, नींबू, नीम, पीपल, बरगद, गुलमोहर, अशोक, सिंदूर आदि प्रजाति के है।
मेरे इस अभियान के माध्यम से, मैं सभी जनमानस से आग्रह करना चाहती हूँ कि प्रति व्यक्ति ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए । सामाजिक, पारिवारिक आदि कार्यक्रमों में वृक्ष लगाने का प्रयत्न करे एवं वृक्षों के संरक्षण एवं संवर्धन में भी मदद करें इससे जलवायु संतुलन में मदद मिलेगी। लगभग तीन सप्ताह के इस अभियान में इस कार्य को पूर्ण करने में वन विभाग डौंडी के रेंजर जीवन बोंडेकर, बीएफओ अवारी नर्सरी श्रीमती अहिल्या,सीईओ डौंडी श्री डी.डी. मंडले,बीईओ डौंडी जयसिंग भारद्वाज, प्राचार्य साल्हे श्री एम. के. चंद्रवंशी रेडक्रास जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर पवार,समस्त शालाओं के प्राचार्य, प्रधान पाठक, शिक्षकगण एवं वृक्षमित्र, विद्यार्थियों व ग्रामीणों का पूर्ण सहयोग रहा। इन्होंने इस कार्य को बढ़ाते आने वाले वर्ष में एक हजार वृक्षारोपण करने का लक्ष्य बनाया है।