राजहरा पुलिस नही कर रही है पीड़ित की शिकयात पर कार्यवाही दो माह से लगा रहे है थाने का चक्कर

भास्कर न्यूज 24/दल्लीराजहरा-
कानून की रक्षा करने वाले ही जब कानून तोड़े तो फिर आम जनता कहा जाए ? कुछ ऐसी मामला विगत दो माह से दल्ली राजहरा थाना अंतर्गत लंबित है | घटनाक्रम है सड़के पे हुए बदतमीजी की रिपोर्ट लिखाने राजहरा थाने पहुंचे भाजपा अनुसूचित जाती मोर्चा के नगर अध्यक्ष चंद्रकांत चोपड़े को बेवजह राजहरा थाने में पदस्थ आरक्षक रवि निर्मलकर द्वारा गाली गलौज करते हुए रिपोर्ट लिखने से रोका गया | दुसरे दिन जब दुबारा रिपोर्ट लिखाने चंद्रकांत चोपड़े अपने साथी के साथ थाना परिसर पहुंचे तो अरक्षक रवि निर्मलकर के द्वारा उनके साथ बदतमीजी कर उनके साथ हाथापाई की गयी | इस पुरे घटनाक्रम की शिकयात चंद्रकांत चोपड़े द्वारा दल्ली राजहरा थाना प्रभारी एवं जिला पुलिस अधिक्षक के समक्ष की गयी परन्तु आज दो माह गुजरने के पश्चात भी किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नही की गयी है | सूत्रों की माने तो आरक्षक रवि निर्मलकर दल्ली राजहरा के कुछ जनप्रतिनिधियों का बहुत करीबी है और इसी कारण उन पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नही हो रही है | चंद्रकांत चोपड़े ने बताया की उनके द्वारा मध्यरात्रि को सडक पर एक व्यक्ति के द्वारा बदतमीजी की गयी थी उसकी रिपोर्ट लिखाने जब वो थाने पहुंचे तो अपनी मुझे आरक्षक रवि निर्मलकर द्वारा रोका गया एवं दुसरे दिन जब मैं पुनः रिपोर्ट दर्ज करने पहुंचा तो मेरे गाड़ी से उतरने से पहले ही मेरे से मेरी गाड़ी चाबी को छीन कर मेरे साथ गली गलौज करते हुए मुझे ४ – ५ झापड़ मार दिए | मैं इस पुरे घटनाक्रम से पूर्ण रूप से मानसिक रूप से प्रताड़ित हो चूका हूँ | मेरे द्वारा इस पर कार्यवाही हेतु जिला पुलिस अधीक्षक, राजहरा थाना प्रभारी को बार बार पत्र लिखकर न्याय की मांग की परन्तु आज दो माह भी किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नही हुई |