छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें
देश के 76वा गणतंत्र दिवस संस्था भारत इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

भास्कर न्यूज 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। देश के 76वा गणतंत्र दिवस संस्था भारत इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें कार्यक्रम के दौरान ध्वजारोहण कर संस्था के विद्यार्थियों के द्वारा देशभक्ति गीत और नृत्य का प्रस्तुतीकरण किया गया तथा संस्था के प्राचार्य डेनियल दीपक मसीह द्वारा उत्कृष्ट भाषण दिया गया। जिसमें विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति सम्मान तथा आजादी के महत्व को बनाए रखने के लिए कड़ी परिश्रम हेतु प्रेरित किये, कार्यक्रम के दौरान संस्था के सभी शिक्षक गण व्यवस्थापक गण एवं विद्यार्थी मौजूद रहे तथा सभी के मिले जुले सहयोग के साथ कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया।