छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

अनुसूचित जाति, जनजाति पिछड़ा वर्ग द्वारा कराया गया भारत बंद के तहत राजहरा बंद का आवाहन पूर्णतः सफल रहा=रतिराम कोसमा ।

भास्कर न्यूज 24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा।

अनुसूचित जाति जनजाति आरक्षण के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के द्वारा दिए गए निर्णय, आरक्षण में क्रिमी लेयर, वर्गीकरण व राज्यों को दिए गए अधिकार के विरोध में बुधवार को अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग धार्मिक अल्पसंख्यक व समस्त ट्रेड यूनियन के द्वारा बुलाए गए बंद को व्यापारी संघ राजहरा, अनाज किराना व्यापारी संघ, चेंबर ऑफ कॉमर्स ,परिवहन संघ, यात्री परिवहन संघ के साथ अन्य सामाजिक संगठनों के समर्थन से राजहरा बंद का आवाहन पूर्णतः सफल रहा आवश्यक सेवाओं को चालू रखने की सहमति आयोजन समिति ने स्वप्रेरणा व मानवीय संवेदनाओं को ध्यान में रखकर प्रदान की गई जिसका लाभ लोगों ने प्राप्त किया।राजहरा बंद के दौरान संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारी कार्यकर्ता सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी कार्यकर्ता ट्रेड यूनियन शासकीय अधिकारी कर्मचारी संगठन युवा महिला बुजुर्ग प्रातः 7:00 बजे से ही डॉक्टर अंबेडकर मेमोरियल भवन में एकत्रित होकर भारतीय संविधान निर्माता आरक्षण के संरक्षक भारत रत्न डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारी सामाजिक संगठनों संस्थाओं ट्रेड यूनियन के नेता द्वारा माल्यार्पण कर भव्य वाहन रैली के माध्यम से राजहरा बंद रहने की सूचना एवं निवेदन किया गया जिससे राजहरा में सन्नाटा पसरा रहा । होटल चाय मोबाइल दुकान ढाबा पूरी तरह बंद रहे राजहरा से दुर्ग राजनांदगांव धमतरी कांकेर भानूप्रतापपुर रूट एवं ग्रामीण क्षेत्र में चलने वाली यात्री बसें नहीं चली और बंद को सफल बनाने में सहयोगी रहे।राजहरा स्तर के स्कूल कॉलेज में बंद की वजह से अधिकांश छात्र-छात्राएं शाला नहीं पहुंचे परंतु शालाएं संचालित रही जिसे बंद समर्थकों ने निवेदन कर बंद कराया। शाला प्रबंधकों ने निवेदन को स्वीकार कर सहयोग दिया द्वितीय चरण में पैदल रैली का आयोजन किया गया जो डॉक्टर अंबेडकर मेमोरियल में रैली समर्थक युवक युवती महिलाएं जनप्रतिनिधि सामाजिक कार्यकर्ता एकत्रित होकर पुन 11:00 बजे रैली का शुभारंभ किया गया इसमें ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से आरक्षण बढ़ाने सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का विरोध करने सरकार की नाकामियों व गुमराह करने वाले युक्त महापुरुषों के योगदान प्रेरणा इस्पद तारों व जय घोष से राजहरा गूंजायमान होता रहा। भरी दोपहरी में भी रैली समर्थकों का जज्बा हौसला और आवाज बुलंद होते रही जो पेट्रोल पंप चौक, शहीद वीर नारायण सिंह चौक, मोगरा दफाई, गांधी चौक, आशा टॉकीज चौक, गुप्ता चौक, मुख्य बाजार सहित शंकर गुहा नियोगी थाना चौक बीएसपी हॉस्पिटल चौक, वार्ड क्रमांक 8 से होते हुए स्टेट बैंक चौक में सभा के रूप में परिवर्तित हुई रैली के दौरान नगर के मुख्य मार्ग में जहां-जहां महापुरुषों की मूर्तियां लगी है उन सभी में माल्यार्पण करते हुए रैली आगे बढ़ती रही। रैली में उपस्थित सभी समाज के लोगों के द्वारा अपने सामाजिक प्रति एवं झंडों के साथ उपस्थित रहे युवा शक्ति का जोश चरम पर था परंतु नियंत्रित था किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति पैदा नहीं हुई।सभा स्थल पर मंच में संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष विभिन्न सभा समिति संगठन समाज ट्रेड यूनियन के अध्यक्षों को मंचासीन किया गया। महिलाओं को विशेष प्राथमिकता प्रदान कर मंच पर स्थान दिया गया । अतिथियों में जनक लाल ठाकुर पूर्व विधायक अनिला भेड़िया विधायक डौंडीलोहारा चंद्रप्रभा सुधाकर सदस्य जिला पंचायत संतोष घराना तिलक मानकर हेमंत कांडे रतिराम कोसमा अशोक बांबेश्वर प्रमोद कावले राजेंद्र बेहरा तिलक मानकर सोमनाथ उईके लैलन कुमार साहू काशीराम निषाद विद्या रावटे राजेश्वरी ठाकुर नीता कमल रामटेक अनिल यादव आर सी नेताम प्रेमलाल कुंजाम थे। मंचासीन अतिथियों के स्वागत पश्चात उद्बोधन की प्रथम कड़ी में रतिराम कोसम ने स्वागत भाषण एवं राष्ट्रपति को सौंप जाने वाले ज्ञापन का वाचन किया ताकि ज्ञापन में लिखो मुद्दों की जानकारी आम जनता को सार्वजनिक किया जा सके इस सभा को अनिला भेड़िया, जनक लाल ठाकुर ज्ञानेंद्र सिंह अनिल यादव नीता कमल रामटेके राजेश्वरी ठाकुर गीता मरकाम विद्या रावटे संतोष घराना लैलन साहू काशीराम निषाद आरिफ खान सोमनाथ उईके अशोक बांबेश्वर ने भी संबोधित किया। संबोधन में वक्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट से अपना निर्णय वापस लेने स्वतः रिव्यू आदेश पारित करने तथा सरकार से संसद द्वारा उक्त निर्णय को निरस्त कर जनगणना कराने आरक्षण को प्रतिशत को जिसकी जितनी संख्या उसकी उतनी हिस्सेदारी देने पिछड़े वर्गों के क्रीमी लेयर हटाने निजीकरण बंद करने रोजगार के अवसर पैदा करने महिलाओं के व्यभिचारियों को फांसी देने तथा महिला एवं अल्पसंख्यक वर्गों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की गई। छत्तीसगढ़ शासन से बलौदा बाजार घटना में व मोहला मानपुर क्षेत्र में निर्दोष लोगों को बलात कैद करने की निंदा की गई तथा जेल में बंद लोगों को छोड़ने की मांग दोहराई गई।शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने शिक्षकों की नियुक्ति युक्तियुक्त करण में पारदर्शिता शाला में भौतिक संसाधनों की व्यवस्था पदोन्नति किए जाने एक साथ नियुक्त शिक्षकों को एक साथ पदोन्नति देने की मांग अनोखी है। छत्तीसगढ़ सरकार के 4000 स्कूलों के बंद करने के निर्णय से आम जनता आक्रोशित है। आरक्षण की संपूर्ण प्रक्रिया को संविधान की नौवीं अनुसूची में रखना आरक्षण संबंधी संपूर्ण विवादों के हाल का एकमात्र उपाय है उक्त मांगों से संबंधित प्रेषित मांग पत्र महामहिम राष्ट्रपति महोदय प्रधानमंत्री केंद्रीय कानून मंत्री मुख्य न्यायाधीश राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम से एसडीएम दल्ली राजहरा को सौंपा गया एसडीएम राजहरा ने सभा स्थल पर पहुंचकर मांग पत्र स्वीकार किया कार्यक्रम का संचालन रामचरण नेताम ने एवं आभार प्रदर्शन हेमंत पांडे ने किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में मुस्लिम समाज अध्यक्ष नयुम खान कुशाल ठाकुर चंद्ररेखा नंदेश्वर विवेक मसीह विल्सन मैथ्यू रूबी एंथोनी गुड्डन खान बडगूजर योगेश यादव ममता घराना ममता मांडवी ममता मानकर सुमरित उर्वासा कुसुम ध्रुव कविता तिगोटे आशा नोन्हारे ज्योत्सना मेश्राम रितु बामेश्वर ममता वाहने निशा खापर्डे सावित्री जगनायक रंजना रामटेके त्रिभुवन बौद्ध भीमराव भैसारे रवि बामेश्वर बी एल बौद्ध इंद्र कुमार करात दिनेश उर्वशा पुरुषोत्तम सिमैया सुखतिंन ठाकुर आर के सहारे माझी का सहयोग सराहनीय रहा।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button